देहरादून राज्य में कोविड के कारण गिरी बिक्री व लगातार बंदी के कारण न उठ सके शराब ठेकों पर कैबिनेट का निर्णय अपेक्षात्मक सकारात्मक परिणाम नही दिखा सका है।कैबिनेट बैठक में राजस्व कम करते हुये ठेका संचालन पर सहमति दे दी थी। कुमाऊँ मंडल के सबसे बडे जिले ऊधमसिंहनगर में खाता भी नही खुल सका है। ज्बकि गढवाल मंडल के दून जिले में विभाग के अफसर ठेका उठवाने में सफल साबित हुए है। अब शेष बचे ठेकों पर शासन स्तर से अगला निर्णय़ होगा।आये आवेदन पर हालांकि अंतिम स्थिति टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही साफ होगी।
राज्य के दून व हरिदार जिले ने विभाग को बडी राहत दी है ।हालांकि रियों तालमेल के चलते ये परिणाम मिला है। राज्य में करीब 131 शराब ठेके अंग्रेजी देशी शराब के ठेके बंद चल रहे है। कैबिनेट फैसले के बाद राजधानी दून जिले में 26 शराब ठेको में से 19 पर आवेदन आ गये है। वहीं हरिदार जिले में 40 में से 18 पर आवेदन आ चुके है। पौडी जिले में 2 शराब ठेके टिहरी जिले में 8 में से 5 ठेके उठने जा रहे है। पिथौरागढ जैसे जिले में 3 में से 2 पर आवेदन आ गये है। विभाग को सबसे बडा झटका उधमसिंहनगर जिले से लगा है यहां बंद चल रहे पच्चीस ठेको में से एक भी आवेदन नही आया है। इस पर शासन स्तर से कार्रवाई भी हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। नैनीताल जिले में बंद चल रहे 8 शराब ठेकों में से 2 पर आवेदन मिला है। चमोली जिले में एक ठेके पर एक आवेदन आ गया है ह्लांकि इस आवेदन में कुछ तकनीकि कमी बताई जा रही है जिसका आज परीक्षण किया जायेगा।