राज्य में बढ़ी विधुत कीमतों का विरोध हुआ शुरू।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में कोविड काल ने व्यापारियों से लेकर होटल संचालको की कमर तोड़ दी है।ऐसे में बीते दिनों बढ़ाये गए विधुत चार्ज का विरोध शुरू हो गया है।

 रविवार को दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून की एक जूम बैठक हुई जिसमें सरकार द्वारा विद्युत दर में वृद्धि का ध्वनि मत से विरोध किया गया ।

अध्यक्ष  विपिन नागलिया में कहा आज-कल  जिस प्रकार कोविड संक्रमण फैल रहा है करोबार बहुत कम हो रहा है और व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द है ऐसे में सरकार द्वारा बढ़ाया गया विद्युत दर प्रदेश की जनता के ऊपर कुठाराघात है ।

कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही दून उद्योग व्यापार मण्डल माननीय मुख्यमंत्री जी से संपर्क कर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे और उनसे प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने की अपील करेंगे। 

महासचिव सुनील मेसोंन ने कहा कि यद्यपि ऐसे समय मे तो सरकार द्वारा जनता को विभिन्न छूट दी जानी अपेक्षित थीं और यह कदम उन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत है ।

होटल एसोसिएशन के मन्नू कोचर  ने कहा कि होटल का बिजली का बिल वैसे ही लाखों में आता है औऱ टूरिस्ट सीजन भी न्यून हो गया है ऐसे में कैसे हम होटल का बढ़ा हुआ बिजली का बिल देंगें ।