राज्य में सड़कों पर चल रहे काम की होगी जांच।

ख़बर शेयर करें
सचिव लोनिवि आर के सुधांशु


सचिव लोनिवि आर के आर के सुधांशु ने पांच टीमों का किया गठन, हर सप्ताह लिए जाएंगे रैंडम सैंपल

देहरादून। विशेष सहायता योजना के तहत प्रदेश में चल रहे सड़कों के कार्यों की गुणवत्ता की जांच होगी। सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने जांच के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया है। ये टीमें सड़कों पर चल रहे कार्यों का हर सप्ताह रैंडम जांच सैंपल लेंगी। उनकी कुआंवाला स्थित प्रयोगशाला में जांच होगी। मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) इनकी जांच रिपोर्ट प्रमुख अभियंता के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएंगे।
पिछले महीने प्रदेश सरकार ने पूंजीगत खर्च के लिए विशेष योजना में 99 सड़कों के चालू कार्यों व अन्य सड़क योजनाओं के लिए 305.90 करोड़ रुपये जारी किए थे। 67.43 करोड़ 25 चालू कार्यों के लिए जबकि 238.47 करोड़ 74 कार्यों के लिए जारी हुए थे। इन सड़कों के कार्यों की गुणवत्ता के लिए जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में प्रमुख अभियंता कार्यालय के नियोजन, गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ व
इन 25 मार्गों पर चल रहे हैं काम
विशेष योजना के तहत प्रदेश में 25 सड़कों पर काम चल रहे हैं। इनमें देहरादून मसूरी मोटर मार्ग, टर्नर रोड, मस्जिद वाली गली रोड, सब्जीमंडी से
जुड़ी रोड, संस्कृति लोक वार्ड 77, वाणी विहार आजादनगर कॉलोनी, दुर्गानगर रामगढ़ रोड, गऊघाट रोड, उत्तरकाशी के भटवाड़ी में स्टीलगार्डर ब्रिज निर्माण, कोटी रुलयालु मोटरमार्ग, चम्बा कोटी मोटरमार्ग, डोबरा चांठी एप्रोच रोड, गुरुदेवता-मुसान-गसुन लेवा गजरौला मोटर मार्ग प्रमुख हैं। इनके अलावा बाजपुर में आंतरिक मार्ग, जसपुर में मैन रोड, गदरपुर में गणेशपुर रोड, जयपुर में रामगढ़ भरतपुर मोटर मार्ग, काशीपुर ठाकुरद्वारा मोटर मार्ग, टनकपुर झूलाघाट मोटर मार्ग, हालियाडोव नाचनी मोटर मार्ग व बानकोट मोटरमार्ग भी प्रमुख हैं, जिन
पर कार्य गतिमान है।

ये टीमें की गई हैं गठित
) चमोली, रुद्रप्रयाग पौड़ी : इस टीम में गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिशासी अभियंता आरके जैन, विनोद कुमार व सहायक अभियंता कीर्तिवर्धन नेगी हैं।
उत्तरकाशी व टिहरी : इन दो जिलों में कार्यवाह अधीक्षण अभियंता धनसिंह कुटियाल व अधिशासी अभियंता आरपी सिंह।
नैनीताल, यूएसनगर व चंपावत : इन तीन जिलों में प्रभारी अधीक्षण अभियंता पीएस नवियाल व एई शिवा।
) पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर : प्रभारी एसई राजेंद्र सिंह सयाना, मनराल व दीपक एई योगेश मनाली व दीपक नेगी।
देहरादून व हरिद्वार : रिसर्च सेल की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल, एवं दिशा जोशी व सरिता वुदियाल शामिल हैं।
जांच के दौरान ये टीमों को ये देखना होगा : डिजाइन के अनुरूप जॉब मिक्स फार्मूला। उसके अनुसार एग्रीगेट ग्रेडिंग, बिटुमिन कंटेंट, डेंसिटी व मानकों के अनुरूप कार्य की मोटाई।
शोध प्रकोष्ठ में तैनात अभियंताओं दौरान संयुक्त रूप से वाहन किराये को शामिल किया गया है। जांच के पर लेने की अनुमति भी दी गई है।