श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े उत्तराखंड के तार,दिल्ली पुलिस को बद्री नामक युवक की तलाश

ख़बर शेयर करें

श्रद्धा हत्याकांड : उत्तराखंड में मिला था बद्री, बन सकता है अहम गवाह
नई दिल्ली। देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में एक शख्स का नाम सामने आया है। बद्री नाम के इस युवक ने ही श्रद्धा व आफताब को छतरपुर, महरौली में किराए पर फ्लैट दिलाया था। ये उसके जरिए ही दिल्ली पहुंचे थे। आफताब की गिरफ्तारी के बाद से बद्री गायब है। दक्षिण जिला पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश करने के लिए दिल्ली, एनसीआर व यूपी में दबिश दे रही हैं। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का मानना है कि श्रद्धा हत्याकांड में बद्री अहम गवाह हो सकता है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बद्री उत्तराखंड में श्रद्धा व आफताब को मिला था। वहां पर दोनों की बद्री से दोस्ती हो गई थी। उसने उन्हें बताया था कि वह दिल्ली में रहता है तो आरोपी आफताब बहुत खुश हुआ। उससे मिलने के बाद आफताब ने दिल्ली में श्रद्धा के साथ रहने की योजना बनाई थी। इसके बाद ये बद्री के कहने पर दिल्ली आ
गए । दिल्ली में ये उससे मिले थे। उसने इन्हें कुछ दिन पहाडगंज में रहने के लिए कहा। तब तक वह छतरपुर में उनके लिए फ्लैट ढूंढता रहा। बद्री ने उन्हें 15 मई को छतरपुर में फ्लैट दिला दिया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बद्री ने ही उनका पुलिस वैरीफिकेशन करवाया था। हत्याकांड के बाद से बद्री गायब है। दूसरी तरफ महरौली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी ने श्रद्धा की शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद पूरे घर को बैन्जीन केमिकल से धोया था। आरोपी आफताब को पता था कि इस केमिकल से धोने से जहां खून के धब्बे हैं, वहां लाल रंग उभरकर सामने आ जाएगा।
इस कारण आरोपी ने इस केमिकल का इस्तेमाल किया था। दूसरी तरफ आरोपी को अभी भी किसी तरह का पछतावा नहीं है। वह लॉकअप में आसानी से सोता है।