सुराज सेवा दल ने प्रदर्शन कर पूछा गरीब की सुनवाई क्यो नही अब आत्मदाह भी करेंगे

ख़बर शेयर करें

देहरादून सुराज सेवा दल जनहित में आम आदमी की आवाज़ को बुलंद कर रहा है
प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने ताली थाली बजाकर तहसीलदार व उप जिलाधिकारी महोदय का घेराव किया रमेश जोशी ने पूछा कि मेहरबान की सच्ची शिकायतों के प्रार्थना पत्र पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है और भूमाफिया उसके खिलाफ झूठी शिकायत भी देते हैं तो बिना किसी जांच के उस पर आदेश पारित कर दिए जाते हैं क्यों?
जोशी ने पूछा कि पुलिस द्वारा जो मेहरबान वह उसके परिवाररिक गणों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया क्या वह बिना किसी जांच के किया गया? क्योंकि रमेश जोशी ने बताया कि वह जमीन पुश्तैनी चली आ रही है शुरू से खाता खतौनी पर मेहरबान व उसके परिवारिक गणों का नाम है अगर मेहरबान ने उस जमीन में धोखा देने का कार्य किया है तो आज तक खाता खतौनी से मेहरबान व उसके परिवाररिक गणों का नाम क्यों नहीं हटवाया गया? जो कि सबसे पहले कार्यवाही करनी थी!


वही रमेश जोशी ने बताया कि तहसीलदार महोदय व उप जिलाधिकारी महोदय तक मेहरबान के द्वारा दो तीन वर्ष से सीमांकन के लिए तीन-तीन बार उप जिलाधिकारी और तहसीलदार कानूनगो पटवारी के यहां अपने प्रार्थना पत्र दिये गये और उनका आज तक सीमांकन क्यों नहीं किया गया? क्यों नहीं उसकी जांच की गई क्यों उसकी भरी फसल लूटने दी गई? उसका घर तोड़ दिया गया आख़िर उसके खिलाफ जांच कर मुकदमा क्यों नहीं कायम करया गया आखिरकार इस प्रदेश को केवल पैसे वाले और भूमाफिया चलाएंगे? क्या दुर्भाग्य है इस प्रदेश का यहां पर कोई ऐसा नेता नहीं है जो सत्य और न्याय की लड़ाई लड़े वैसे तो जमीनी विवाद का मामला जब तक कप्तान (SSP) सीओ(CO) महोदय की संस्तुति ना हो तब तक मुकदमा कायम नहीं होता है और मेहरबान का मुकदमा बिना किसी अधिकारियों की संस्तूती के थाने में ही कर दिया गया ऐसा क्यों? सबसे पहले जांच का विषय है कि तहसीलदार महोदय को बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद आज तक सीमांकन क्यों नहीं किया गया?
अत्याचार भ्रष्टाचार शोषण के खिलाफ सुराज सेवादल आंदोलन करेगा अगर मेहरबान को जेल भेज दिया गया और मेहरबान 5 दिन में भी छूट गया तो क्या उसके बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं होगा? क्योंकि इसी संपत्ति पर इन्हीं भू माफियाओं द्वारा इसी प्रकरण में पहले एक बार मुकदमा हुआ था और इन्हें भू माफियाओं द्वारा कोर्ट में बयान दिए गए थे कि हमने विवाद के वजह से इस पर मुकदमा कायम करवाया और इन्ही भू माफियाओं द्वारा यह संपत्ति बेची गई पहले भी इसी प्रकार मेहरबान पर दबाव बनाकर
दूसरी ओर अगर बैंक के साथ धोखाधड़ी हुई है तो सोचनीय विषय है कि मेहरबान पर मुकदमा बैंक कराती या फिर यह भूमाफिया कराते लेकिन बैंक के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हुई बैंक ने मेहरबान को एनओसी(NOC) जारी कर रखी है लेकिन यह लोग फर्जी मुकदमे लिखा कर मेहरबान को जेल भेज कर उसका समय बर्बाद कर इस जमीन को खुर्द बुर्द कर बेचना चाहते हैं ऐसी इन भू माफियाओं की मंशा है सलीम सुलेमान झूठी शिकायत पुलिस को देते हैं क्योंकि वह पूर्व मैं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं और अब कांग्रेस के नेता भी हैं और एक बार ग्राम प्रधान भी रहे हैं ऐसे में वह अपनी पहुंच व ताकत का दुरुपयोग कर मेहरबान को फसाना चाहते हैं कौन न्याय देगा मेहरबान को यह सोचने का विषय है
भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो इसीलिए इस प्रदेश को अलग राज्य बनाया गया था? जनलोकपाल बिल जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने चिल्ला चिल्ला कर सरकार बनाई केजरीवाल चिल्ला चिल्लाकर जनलोकपाल बिल का समर्थन कर रहा था आज कहां गया वो जनलोकपाल बिल या केवल सरकारी सत्ता हासिल करने के लिए जुमलेबाजी कर गरीब जनता को लूटने के लिए सत्ता हासिल करना था वहीं दूसरी ओर सीओ सदर महोदय ने जब मेहरबान की फसल लूटी गई उसका फार्म हाउस तोड़ा गया तो सीओ सदर महोदय ने पटेल नगर प्रभारी महोदय को उक्त घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के लिए आदेश पारित किये हुए हैं लेकिन प्रभारी पटेल नगर महोदय ने आज तक वह फुटेज उपलब्ध नहीं कराई और भविष्य में यह कहकर प्रार्थना पत्र पर एनओसी(NOC) जारी कर दी जाएगी कि वह उस कंप्यूटर से डिलीट हो गई है एसपी सिटी व डीआईजी मैडम के आदेश पर भी उक्त घटना की जांच आज तक नहीं हुई
आखिरकार उसकी इतनी ऊंची पहुंच और इतना बड़ा संरक्षण थाना पटेल नगर प्रभारी महोदय पर किस मान्यवर का है इस मुकदमे में जो भी प्रार्थना पत्र में हवाला दिया गया है वह सारा फर्जी है क्योंकि इसमें कोई भी कागज मेहरबान द्वारा फर्जी लगाया नहीं गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि मेहरबान द्वारा केवल सरकारी कागज अपने बल पर नहीं बैंक में लोन लेने के लिए लगाई गई थी जिस पर बैंक के लीगल वकील द्वारा एन इ सी (NEC)जारी कर बैंक द्वारा लोन पास किया गया था और सन 2010 से मेहरबान इस पर लोन ले रहा था इन 12 वर्षों में आज ही क्यों भूमाफिया को याद आया कि मेहरबान द्वारा लोन लिया गया है क्योंकि जब मेहरबान ने एमडीडीए(MDDA) उप जिला अधिकारी महोदय जिला अधिकारी महोदय तमाम उच्चाधिकारियों के यहां सूचना दी कि सुलेमान सलीम जमीन हड़प करना चाहता है और जब एमडीडीये(MDDA) नोटिस जारी करे पुलिस फोर्स मांगने के लिए और उस जमीन को धवस्ति करण करना व सीलिंग के आदेश करें तो इन लोगों ने मेहरबान को दबाव में लेने के लिए झूठी शिकायत के प्रार्थना पत्र देकर मेहरबान पर झूठा मुकदमा लिखा गया और हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए उस के बाद दूध का दूध पानी का पानी कराया जाए और मेहरबान को न्याय दिया जाए तहसीलदार व उप जिलाधिकारी महोदय सुलेमान को एक लेटर पैड पर सीमांकन कर रहे हैं पुलिस बल मौके पर पहुंच रही है वहीं दूसरी ओर दो से ढाई साल हो गए मेहरबान द्वारा सीमांकन की फाइल कई बार दी गयी लेकिन सीमांकन नहीं हुआ सलीम व सुलेमान ने फर्जी सीमांकन पर भी पुलिस मुहया करा दी गई और दूसरी ओर एमडीडीए द्वारा सीलिंग के आदेश पर यह कहकर सरकारी कामकाज रोक दिया जाता है कि पुलिस बल उपलब्ध नहीं है ऐसा क्यों अगर बैंक लोन रजिस्ट्री की धोखाधड़ी इसमें कूट रचित दस्तावेज क्या लगाए हैं यह बताएं तहसीलदार महोदय और उप जिलाधिकारी महोदय बताएं थाना पटेल नगर महोदय सुराज सेवा दल अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और कल से पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता में होंगी और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन को भी उतारू होंगे और अगर 10 दिन के अंदर मेहरबान को न्याय नहीं दिया गया तो खटीमा में माननीय मुख्यमंत्री जी की विधानसभा में जाकर प्रचार प्रसार करेंगे और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उनके कानों तक आवाज पहुंचाएंगे जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे लेकिन किसी भी व्यक्ति का गलत रुप से शोषण नहीं होने देंगे
इस मौके पर सुराज सेवा दल के राजेंद्र पंत पदमा रेखा राजबाला जैनुल वसीम फैजान शौकीन शबाना राबिया आशिया आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे
धन्यवाद