पौड़ी कप्तान श्वेता चौबे को सफलता शातिर चोर अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

शातिर चोरों तक पहुँची पौड़ी पुलिस ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने दिये थे चोरियों के खुलासे के सख्त निर्देश, कस्बा पौड़ी में हुयी चोरियों का पौड़ी पुलिस ने किया अनावरण, चोरी हुए सामान सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

घटना का अनावरण करने वाली टीम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी ईनाम की घोषणा।

     दिनांक 04.09.2023 को वादी श्री राम सिह रावत पुत्र गोपाल सिह रावत, निवासी-ग्राम जितोली, पट्टी-बालीकण्डारस्यू, पौडी गढवाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 02.09.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके पेट्रोल पम्प (दिया फिलिंग स्टेशन) के कार्यालय का ताला तोडकर नकदी एंव अन्य सामान चोरी चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 31/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाँक 04.09.2023 को वादी श्री गणेशमणी पुत्र श्री फरसराम, निवासी पंत जनरल स्टोर चोपडिंयों, जनपद पौडी गढवाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 02.09.23 की रात्रि में अज्ञात चोरो ने उनके जनरल स्टोर का ताला तोडकर गल्ले मे रखी नकदी व कुछ कागजात चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 32/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाँक 27.07.2023 को वादी श्री ललित नैनवाल पुत्र श्री ए0पी0 नैनवाल, निवासी ग्राम-ल्वाली, थाना-पाड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर घर अलमारी मे रखे रू0 20,000/- एवं जेवरात चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 22/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

    उक्त तीनों चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलूनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी श्री गोविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सरकारी एंव निजी CCTV कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुये अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुये दिनांक 05.09.2023 को दौराने चैकिंग अभियुक्त धर्मवीर को 01 अदद लोहे की सब्बल व 01 लोहे की गैती के फल मय वाहन संख्या-PB 37F-2728 (मो0सा0 होण्डा हंक) को नागदेव कण्डोलिया रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।

पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ करीब डेढ माह पहले ल्वाली बाजार में बन्द मकान का गैती से ताला तोडकर घर के अन्दर से दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब व कुछ नकदी चोरी की थी, जो उन्होने कण्डोलिया मन्दिर मार्ग में एक जगह छुपा दिया था। अभियुक्त की निशादेही पर कण्डोलिया मन्दिर मार्ग के पास से मु0अ0सं0-22/23, धारा- 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब व नकदी रू0 2,000/- बरामद किये गये। पुलिस टीम अभियुक्त के दूसरे साथी की तलाश हेतु लगातार प्रयासरत है।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बन्द घरों/मकानों में दिन के समय मे रेकी कर रात्रि में गैंती की सहायता से घर के ताले तोडकर घर के अन्दर से नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी करता था।

अभियुक्त का नाम पताः-

  1. नाम धर्मवीर चौहान पुत्र बीरू चौहान (उम्र-22 वर्ष), निवासी MIC रोड पौड़ी, जनपद पौडी गढवाल ।

बरामद मालः-
1- मु0अ0सं0-30/23, धारा-380/457 भादवि0 से सम्बन्धित रू0 27,000/- व SBI बैंक सम्बन्धित कागजात।
2- मु0अ0स0-31/23, धारा-380/457 भादवि0 से सम्बन्धित रू0 9,000/- व बैंक की पासबुक व पानी के बिल आदि।
3- मु0अ0सं0-22/23, धार-380/457 भादवि0 से सम्बन्धित ज्वैलरी (दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब) नकदी रू0 2,000/-
4- घटना मे प्रयुक्त वाहन PB37F-2728 (मो0सा0 होण्डा हंक) रंग -काला हरा
5- घटना मे प्रयुक्त आला नकब (01 अदद लोहे की सब्बल, 01 लोहे की गैती का फल)

कुल बरामदगी रू0 38,000/-, दो चांदी के सिक्के लक्ष्मी गणेश वाले, एक जोडी चांदी की पाजेब

पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार
  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री महेश सिंह रावत
  3. उपनिरीक्षक श्री दीपक पंवार- चौकी प्रभारी पाबौ
  4. उपनिरीक्षक श्री हेमकान्त सेमवाल
  5. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा -C.I.U
  6. मुख्य आरक्षी श्री दिनेश चौधरी
  7. मुख्य आरक्षी श्री दिनेश नेगी
  8. मुख्य आरक्षी श्री विनोद कुमार
  9. मुख्य आरक्षी शशिकान्त- C.I.U
  10. मुख्य आरक्षी हरीशलाल – C.I.U
  11. आरक्षी श्री आशुतोष
  12. आरक्षी श्री रविन्द्र भट्ट
  13. आरक्षी श्री राहुल फोर- C.I.U