हरिद्वार पुलिस को सफलता शातिर वाहन चोर गिरोह सलाखों के पीछे पहुंचा

ख़बर शेयर करें

भगवानपुर थाना पुलिस जनपद हरिद्वार को बड़ी सफलता मिली है। अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर 05 अभियुक्त  08 मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार हुआ है।
 थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। इसी दौरान भगवानपुर थाने से लगे उत्तर प्रदेश के सभी  बोर्डर के थानो का वाहन चोरी का डाटा संकलित कर जेल से रिहा अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक
 10.12..2021 को दौराने चैकिंग खानपुर चौक भगवानपुर पर एक मो0सा0 जिस पर तीन लडके बैठे थे सिल्वर रंग स्पलेन्डर प्लस हीरो को चैक किया गया जिसका चैसिस न0 MBLHAR088JHG02192  व इंजन न0- HA10AGJHG16956 था जिसे चालक मेहराजखान पुत्र रहीश निवासी गांव बधरा थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर उ0 प्रदेश उम्र 25 वर्ष व बीच में इस्माइल s/o इजहार निवासी जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी उम्र 18 वर्ष जिला हरिद्वार व पीछे साहिल s/o जाहिर हसन निवासी गांव जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी उम्र 19 वर्ष जिला हरिद्वार बैठे थे। चालक से मो0सा0 के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की यह मोटर साइकिल हमारे द्वारा पिछले महीने नदी पार भगवानपुर से चोरी की थी । जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 799/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है।  पकड़े गये व्यक्ति से मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त गण उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने भगवानपुर क्षेत्र व बुढ्ढाहेडी पथरी, कलियर क्षेत्र से व अन्य जगहो से मोटर साइकिले चोरी की है चोरी मोटर साइकिलो को ईदगाह कालोनी में अबरार के मकान के सामने कटी झाडियो के पीछे खडी की है । सर आज हमने बाईके बेचने की सोची थी आप चाहे तो मेरे साथ चल कर देख सकते है जिस पर पुलिस टीम द्वारा बाद कार्यवाही कर पुनः अभियुक्त को साथ लेकर ईदगाह कालोनी में अबरार के मकान के सामने कटी झाडियो के पीछे से सभी मोटर साईकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त अभि0गणो द्वारा पुलिस व जनता को धोखा देने के लिए मो0सा0 का इंजन नंबर चेंज कर दिया है चेचिज नंबर वही है उपरोक्त सभी मो0सा0 को कब्जे पुलिस लेकर दोनों को उनके जुर्म धारा 411/420/468 IPC से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया व अभि0गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 802/2021 धारा 411/420/468 IPC पंजीकृत किया गया।                      एंव दिनांक 10.12.2021 को चौकी काली नदी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सिरचंदी के पास  02 नफर अभि0 1- दीपक सोम पुत्र श्री सरजीत सोम नि0 ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मु0नगर उ0प्र0 2- अक्षय सोम पुत्र रविन्द्र कुमार नि0 ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मु0नगर उ0प्र0 को रोका गया चालक से मो0सा0 के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की यह मोटर साइकिल हिरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस जिसका इंजन न0 – HA10E88HB49081 चैसिस न0- MBLHA10EEAHB00042  हमारे द्वारा  चार दिन पहले रायपुर क्षेत्र से चोरी की थी जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 थाना

पुलिस टीम* 1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर  2- SI. श्री आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी थाना भगवानपुर 3- SI. श्री राजकुमार थाना भगवानपुर4- का0 638 बबलू खान थाना भगवानपुर5- का0 364 ललित थाना भगवानपुर 6- का0 278 भूपेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर7- का0 1428 रविदत्त8- का0 460 विनोद कुण्डलिया9- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर 10- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर *अनावरण किये गये अपराधों का विवरणः-* 1- मु0अ0सं0- 799/2021 धारा 379/411 भादवि चालाना थाना भगवानपुर2- मु0अ0सं0- 800/21 धारा 379/411 भादवि थाना भगवानपुर 3- मु0अ0सं0- 442/2021 धारा 379 भादवि थाना कलियर4- मु0अ0सं0- 317/2021 धारा 379 IPC भादवि थाना पथरी