एसटीएफ ने असलहों समेत युवक किया अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों पर एसटीएफ ने एक बार फिर बड़ा एक्शन किया है।(जनपद उधम सिंह नगर) 05 अदद तमंचे 315 बोर  साथ 01 अभियुक्त को एसटीएफ उत्तराखण्ड ने काशीपुर से अरेस्ट किया है।
            उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशो पर अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन अवैध हथियारों के तस्करों की तलाश में सक्रिय है। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स  को सूचना प्राप्त हुई किं उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में एक अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर अवैध हथियारों की तस्करी करने आ रहा है। सूचना पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 कुमॉऊ युनिट व काशीपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। तथा उक्त सूचना पर *स्पेशल टास्क फोर्स कुमॉऊ युनिट एवं काशीपुर की पुलिस टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र में एक बड़े हथियार तस्कर हारून अहमद पुत्र खलील अहमद, निवासी पुष्पा कॉलोनी, कोतवाली काशाीपुर, जिला उधम सिंह नगर उम्र 37 वर्ष को 05 नए तमंचे 315 बोर  के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व *थाना कोतवाली काशीपुर में अन्तर्गत *धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत* किया गया। *अभियुक्त से बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।* अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी कई बार अवैध हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश से जनपद उधम सिंह नगर व उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में कर चुका है। आज भी इन तमंचों को उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करने लाया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व इन हथियारों को उत्तराखण्ड में किस-किस को सप्लाई करता था इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 1- हारून अहमद पुत्र खलील अहमद, निवासी पुष्पा कॉलोनी, गुरूद्वारे के पीछे, कोतवाली काशाीपुर, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 37
*बरामदगी का विवरण –*1- 05 अदद तमंचे 315 बोर 
गिरफ्तारी टीमएस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम  1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल2.का0 रियाज अख्तर2.का0 दुर्गा सिंह पापड़ा3.का0 गुरवन्त सिंह4.का0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा5.का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल *कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम*1.उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह बिष्ट2.का0 825 ना0पु0 अनुज त्यागी