हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल के बयान के है बड़े मायने

ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर – हरदा के ट्वीट से मचा हड़कंप, अपने ही संगठन के नेताओ को बताया मगरमच्छ

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है। जहां एक और राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है और उम्मीदवारों के चयन को लेकर रणनीतियां बना रही है। तो वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर अंतर कलह का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट कर न सिर्फ उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है बल्कि कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को लेकर भाजपा को एक बड़ा मौका भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मिल गया है।मदन कौशिक ने सीधे सदन से लेकर कांग्रेस में जारी खींचतान की पोल खोल दी है।

जबकि हरीश रावत के खास व सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने सीधे सीधे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को घेरते हुए उनका खुलकर नाम लिया है।