एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, सभी थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश।

आज दिनांक 19.08.2023 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल/थाना प्रभारियों के साथ हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। सभी को निम्न निर्देश दिया गए:–

🔷 क्राइम मीटिंग से पूर्व कर्मचारी सम्मेलन लिया गया। सभी की समस्याओं का समाधान किया गया।

🔷 गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिए जनपद में 02 माह के लिए पुनः ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। सभी को निर्देशित किया गया है कि गुमशुदाओं की सूची अध्यावधिक कर लें। जिससे अभियान के दौरान तलाशी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर गुमशुदाओ की शत प्रतिशत बरामदगी और पुनर्वास कराया जाय।

🔷 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग कर साईबर ठगों द्वारा साईबर अपराध का नया तरीका इख्तायार किया गया है। सभी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाए। जिससे इन अपराधों की रोकथाम की जा सके।

🔷 “ऑपरेशन प्रहार” में सार्थक परिणाम हासिल किए जाए। इसकी प्रत्येक दिवस मॉनिटरिंग की जाएगी। धोखाधड़ी के मामलों में गंभीरता लेकर
विवेचना संपादित कर अभियोग निस्तारित किए जाएं।

🔷 लूट, डकैती व हत्या के मामलों में प्रभावी विवेचना कर मुकदमों का सफल निस्तारण करें। लापरवाही करने पर संबंधित विवेचक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

🔷 वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों व सक्रिय गैंग को चिन्हित करें। अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर चोरी वाहनों की बरामदगी की जाय।

🔷 महिला संबंधी अपराधों में पंजीकृत मामलों का त्वरित निस्तारण करें। विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार करें।

🔷 इनामी/वांछित अपराधियों की कुशल रणनीति बनाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

🔷 एनबीडब्ल्यू/कुर्की वारंट की तामिली के प्रतिशत में वृद्धि करें। न्यायालय संबंधी प्रक्रियाओं में ढिलाई न बरतें।

🔷 “मुख्यमंत्री हेल्पलाइन” में आने वाली शिकायतों में गंभीरता लेकर कार्यवाही करें। लंबित शिकायतों का निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण करें।

🔷 सभी थाने ITSSO में समय से डाटा अध्यवधिक करें, कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।

👉 माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री धर्मवीर सिंह सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री विजय मेहता, एसएसआई हल्द्वानी, श्री जगदीप नेगी, प्रभारी चौकी मंगलपाड़व, एसआई कुमकुम धनिक, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव,श्री राजवीर नेगी, प्रभारी एसओजी, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, एसआई प्रियंका मौर्य थाना मल्लीताल, उपनिरीक्षक मोहम्मद आसिफ, एलआईयू, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, महिला उपनिरीक्षक बबिता मेहरा, थाना बनभूलपुरा, एएसआई चंदन सिंह राणा, पुलिस संचार,एएसआई अंजुला जॉन, थाना मल्लीताल, हे०कानि०सुरेंद्र सिंह बथियाल, हे०कानि० कमल मेहता एलआईयू, हे०कानि० इसरार नबी, सीसीटीवी, हे०कानि० त्रिलोक सिंह, हे०कानि० कुंदन कठायत, कानि० दिनेश नगरकोटी, कानि० अशोक रावत, कानि० अनिल गिरी,भानू प्रताप एसओजी, कानि० चंदन सिंह नेगी, शिकायत प्रकोष्ठ, कानि०विरेंद्र गोले, कानि० शाहिद अली, कानि० बृजमोहन आर्य, म०कानि०कविता थापा, म०कानि०छाया सिंह थाना मल्लीताल, कानि० घनश्याम रौतेला, कानि० बशीधर जोशी,म०कानि० ममता कंबोज,थाना हल्द्वानी, म०कानि० राधिका सीओ कार्यालय भवाली को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।