देहरादून 10 सितंबर को नदी में डूबे मोथरोवाला निवासी खालिद का शव एसडीआरएफ टीम ने सर्च के दौरान घाट डाक पत्थर बैराज से बरामद कर लिया है। SDRF कन्ट्रोल को सूचना प्राप्त हुई थी कि कटा पत्थर देहरादून के करीब एक युवक नदी में डूब गया है एसडीआरएफ, जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने सँयुक्त रूप से ओशो आश्रम,कटापत्थर बाढवाला, जमुना पुल, जलालिया घाट डाकपत्थर बैराज पर सर्चिंग की गई थी। खालिद कटापत्थर ओशो आश्रम के नजदीक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने तथा जन्मदिन मनाने के लिए आया था स्थानीय जानकारी अनुसार पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया था, खालिद, मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला था खालिद के परिजन भी कल 12 सितम्बर को विकासनगर पहुंच गए थे एवमं स्वयं भी यमुना नदी किनारे खालिद की तलाश कर रहे थे़ डाकपत्थर बैराज से बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया । साथ ही एक अन्य घटना में विकास नगर कटा पत्थर में ही एक अन्य युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई, जिस घटना में 3 युवक देहरादून के एवमं एक युवक विकासनगर का पिकनिक मनाने आये थे , जिसमें देहरादून निवासी युवक के घटना में डूबने पर टीम सर्चिंग हेतु घटना स्थल पर पहुँची है सर्चिंग चल रही है