खाली ट्रेन पंहुची दून हर कोई हैरान

ख़बर शेयर करें

देहरादून आज की घटना से रेलवे से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारी भी सुनकर हैरान हो गये कि दून पंहुची एक स्पेशल ट्रेन में आखिर एक भी सवारी क्यों नही थी। क्या वजह कोरोना का डर था या फिर व्यवस्थाओं पर सवाल के कारण ट्रेन का सफर करना मुनासिब नही समझा गया।

रेलवे ने आज नीट परीक्षाओं को देखते हुये मुरादाबाद से दून तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। इस ट्रेन में 13 बोगियाँ थी। दून पंहुचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से लेकर मजिस्ट्रेट तक तैनात किये गये थे। परीक्षा देने आ रहे बच्चों को ले जाने के लिये वाहन भी पंहुचे थे। लेकिन ट्रेन पंहुचने के बाद न कोई दरवाजा खुला न ही कोई बाहर आया ये देख हर कोई हैरत में पड गया कि आखिर क्या हुआ।

अंत में वाहन वापस लौटने लगे तो कुछ आटो चालको ने भी वापस जाने का फैसला किया। थाना प्रभारी जीआरपी दिनेश कुमार के मुताबिक ट्रेन खाली पंहुची थी। वहीं जानकारों की मानें तो राजधानी में अलग अलग 18 सेंटरों पर ये परीक्षा आज होनी है। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे जिन्हे परीक्षा देनी है वो कल रात ही दून पंहुच भी चुके है।