घायल व्यक्तियों की आड़ में अवैध कीड़ा जडी का परिवहन कर रहे तस्कर को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी को निर्देशित किया गया है दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में टीम गठित कर कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08/07/2023 की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की एक ग्रे कलर की कार में कुछ व्यक्ति बैठे हैं जिनमे से दो तीन चोटिल अवस्था में बैठे हैं और चमोली की तरफ जा रहे हैं, उनमे से किसी के पास अवैध कीड़ा जड़ी हो सकती हैं, चोटिल और घायल व्यक्तियों की आड़ में कीड़ा जड़ी सप्लाई कार सकते हैं। इस सूचना पर हेलंग बाजार में पुल के पास एस0ओ0जी0 चमोली की टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध फोर्ड फीस्टा कार ग्रे कलर न0 UK 07AN 7851 को रोककर उसमे बैठे चारों व्यक्ति 1-मुकेश पुत्र बलवंत सिंह 2-प्रदीप पुत्र बलवंत सिंह 3- नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गण ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली 4-गगनवीर पुत्र करमवीर निवासी म. न. 21 एल मोहित विहार जे. एम.एस. रोड काँवली थाना बसंत बिहार देहरादून की तलाशी ली गयी तो प्रदीप और नरेंद्र उपरोक्त चोटिल अवस्था में पाए गए और मुकेश द्वारा इनके साथ उपचार हेतु जाना बताया और इस गाड़ी से जोशीमठ से लिफ्ट लेना तथा उपचार व सी. टी. स्कैन हेतु गोपेश्वर अस्पताल जाना बताया गयी। जिनसे तलाशी में कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई जिनको पूछताछ के बाद एवं काफी चोटिल होने के कारण उपचार हेतु भेजा गया तथा चौथे व्यक्ति गगनबीर के पास से दो पैकट में रखी 250 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू )बरामद हुई एवं गाड़ी में रखा हुआ इलेक्ट्रोनिक तराजू व 20000/ ₹ नगद बरामद हुए हैं। अभियुक्त को मय बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली जोशीमठ लाकर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त- गगनबीर पुत्र कर्मबीर निवासी म. न.21 एल मोहित विहार जे एम. एस. रोड काँवली थाना बसंत बिहार देहरादून हाल द्रोणा बॉयज हॉस्टल राजा रोड थाना सेलाकुई देहरादून उम्र -43 वर्ष

बरामद माल- 1-दो पुलिंदे में 250 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी , एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी का, 20000/रु. नगद व परिवहन में प्रयुक्त कार फोर्ड फिस्टा ग्रे कलर UK07AN7851

पुलिस टीम –
1-उप निरी.नवनीत भंडारी प्रभारी एस. ओ. जी. चमोली
2-वरि. उप. निरी. संजय सिंह नेगी
3-उप. निरी. विनोद रावत
4-उप. निरी. सुधा रावत
5- कां. अरुण गैरोला
6- कां. हरीश कांडपाल
7- कां. मुस्तकीम
8-हेड. कां आशुतोष तिवारी एसओजी
9-कां. राजेंद्र सिंह एसओजी
10- कां. रविकांत एसओजी