किराया इजाफे से कांग्रेस नाराज,प्रदर्शन कर दर्ज कराया विरोध

ख़बर शेयर करें


भाजपा सरकार ने रोडवेज बसों सहित सभी प्रकार के ट्रांस्पोर्ट के किराये में वृद्धि कर गरीब जनता को दिया मंहगाई का तोहफाः- लालचन्द शर्मा

देहरादून 18 जुलाई
देहरादून में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में रोडवेज बसों तथा अन्य ट्रांस्पोर्ट के बढे हुए किराये के विरोध में आज आइएसबीटी स्थित रोडवेज बस अड्डे में प्रदर्शन करते हुए बढा हुआ किराया कम करने की मांग की। कार्यक्रम में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार के परिवहन मंत्री बयान देते हैं कि बसों का किराया नहीं बढने दिया जायेगा पर शायद वे अपनी ही सरकार के निर्णय से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह भी साबित होता है कि भाजपा के नेता व सरकार में बैठे मंत्री भी जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रचण्ड बहुमत वाली भाजपा सरकारों ने जनता को चुनावी लाभ के लिए केवल भ्रमित करने का काम किया। भाजपा सरकार की अभी तक के कार्यकाल की उपलब्धियों में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेण्डर, खाद्यय पदार्थों की कीमतों तथा अब जनता के आवागमन के साधन रोडवेज बसों के किराये में बेताहाशा वृद्धि के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड रहा है। रोज-रोज बढती मंहगाई से देश व प्रदेश की जनता पीड़ित हो चुकी है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि चुनावों में बड़े-बड़े वादे करने वाले भाजपा के नेता गरीब जनता पर लगातार हर तरफ से मंहगाई का बोझ डल कर गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। महानगर कंाग्रेसजनों ने राज्य सरकार से रोडवेज बसों के किराये के बढे हुए दाम तुरन्त वापस लिये जाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद रमेश कुमार मंगू, विरेनू कुमार, सलीम अहमद, एस.पी. शर्मा, डम्बर आर्य, अनिल गुप्ता, इन्द्रजीत, यज्ञपाल चैधरी, भगवान सिंह, जाहिद अंसारी, रहीश अहमद, फारूख राव, कल्लू, अब्दुल, मोहन गुरूंग, विनय कुमार, अभिनव रावत, अनिकेत, राधा, भगवान सिंह बिष्ट, आशीष भारद्वाज, आबिद, मनीष कुमार, दीपक, अनूप कुमार, अमिता कौशल, नीरज नेगी, मनीष वर्मा आदि शामिल थे।