नाईट कर्फ्यू के आदेशों में उत्तरप्रदेश में बैन दून में मंजूरी जानकार उठा रहे सवाल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए नाईट कर्फ्यू के आदेशों की सोशल मीडिया में पहले ही कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है  कोविड के बढ़ते मामलों से थर्रा रही राजधानी देहरादून में जारी नाईट कर्फ्यू के विधिवत आदेशो  में शादी समारोहों को 10 बजे के बाद कार्ड दिखाने की स्थिति में छूट देने का प्रावधान किया गया है।जबकि उत्तरप्रदेश में शादी विवाह के सभी कार्यक़म को 10 बजे तक सम्पन्न करने के आदेश दिये गए है। जानकारों की माने तो शादी विवाह में बड़ी सँख्या में भीड़ जुट रही है ऐसे में तो देहरादून में जारी नाईट कर्फ्यू में भी ये भीड़ बरक़रार रहेगी।वही दबी जुबान में नाम न छापने की शर्त पर पुलिस कर्मी भी इस आदेश से सहमत नही है। रात में व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटने वाली पुलिस शादी ब्याह की भी ड्यूटी करेगी।जानकार कहते है कि देहरादून में भी नाईट कर्फ्यू में शादी विवाह के आयोजनों को 10 बजे तक सम्पन्न होने के आदेश जारी होने चाहिए।