दून पुलिस ने पकड़ी ड्रग्स की खेप का पंजाब कनेक्शन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में प्रेमनगर थाना पुलिस ने 15 लाख रूपये से अधिक कीमत की ड्रग्स पकडी है। ड्रग्स पकडने के साथ साथ सबसे खास पंजाब जेल मे बंद एक कुख्यात और सिद्धू मूसेवाला मर्डर का भी एंग्ल इस ड्रग डील में जुडा है। पंजाब में बैठा सतेंद राणा गिरफ्तार आरोपियों का सरगना है और जेल मे बंद लारेंस बिश्ननोई के विरोधी गुट का सबसे खास गुर्गा है। पुलिस सूत्र बताते है कि पंजाब जेल मे बंद सबसे बडे गैंगस्टर भूप्पी राणा का खास एजेंट सतेंद्र राणा ही है। इंटरनेट कॉलिंग व अन्य माध्यमों से ये लगातार संपर्क में था वहीं पुलिस अब सतेंद्र राणा और इसके पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की तैयारी में है। कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने प्रेमनगर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिये है।    

पुलिस आफिस में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि  प्रेमनगर में देर रात मुखबिर की सूचना पर 02 चरस तस्करों को कोटडा सन्तूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।चेकिंग के दौरान अभियुक्तों के पास से 03 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रु0 नकद बरामद हुये । पकडे गये व्यक्तियों अपना नाम अमित शर्मा पुत्र स्व0 राम किशन तथा 02: अजीत पुत्र ऋषिपाल बताया । भारी मात्रा मे बरामदा चरस के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। 

हमे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू है के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती हैं  जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूल/कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिलने पर बेचते है।सतेंद्र राणा ही वो कुख्यात है जो कि जेल मे बंद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा का खास प्यादा है। पंजाब के चर्चित गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में लारेंस बिश्ननोई का नाम सामने आने की चर्चाओं के बाद भूप्पी ने बिश्ननोई की हत्या करने का चैलेेंज दिया था। ज्बकि पंजाब पुलिस दारा कुछ दिनों के भीतर ही सतेंद्र राणा को अरेस्ट कर लिया गया था।