मसूरी में आये दिन मारपीट हंगामा,हालात बेकाबू कमजोर दिख रही पुलिस

ख़बर शेयर करें
मसूरी में हुई घटना का वीडियो

देहरादून उत्तराखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था के नंबर एक होने के दावे के बीच राजधानी दून में पहाडों की रानी मसूरी में हालात बेकाबू हो रहे है। उत्तराखंड अनलॉक नही हुआ है कोविड कर्फ्यू में ही पुलिस कमजोर नजर आ रही है। रूडकी से भाजपा विधायक प्रदीप बत्ता के साथ पुलिस का चालान विवाद फिर हरियाणा के पर्यटकों का उत्पात मारपीट के बाद अब मसूरी में सडक से लेकर चौकी के भीतर हुई उत्पात की घटना ने कई सवाल खडे कर दिये है।

पुलिस चौकी के भीतर का दृश्य

एक मास्क न लगाने पर विधायक जी का चालान कट गया। वहीं मसूरी में सडक से लेकर पुलिस चौकी में उत्पाती युवकों ने पुलिस के समक्ष ही जमकर उत्पात मचाते हुये बिना मास्क पहने मनमानी की है। पुलिस के सामने ही मारपीट करने के अलावा पुलिस को ही उत्पातियो ने ललकारा मामले में क्या निर्णय़ निकला या क्या कार्रवाई हई ये तो स्पष्ट नही हो पाया है। लेकिन सोशल मीडिया में ये वीडियो दून पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहा है। जानकारी के मुताबिक एक मैैकेनिक से बाहर आये युवकों का कुछ विवाद हुआ इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची फिर सडक से शुरु हुआ हंगामा चौकी तक चलता रहा है। ये घटना कई गंभीर सवाल खडे कर रही है क्या अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर सख्त एक्शन नही सुनिश्चित करना चाहिये। क्या पुलिस की मौजूदगी में इतनी मनमानी मारपीट को इजाजत दी जा सकती है।