भगवानपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर मामा भांजा चोर गिरोह

ख़बर शेयर करें

मकानो में नकब लगाकर चोरी करने वाला एक शातिर अभि0 गिरफ्तार व एक फरार, चार अभियोगो से सम्बन्धित लाखो के जेवरात बरामददिनांक 08.01.2022 को वादी सुमित कुमार पाठक पुत्र श्री राम लाल पाठक निवासी ग्राम जगवाँ जिला बलिया थाना दुबहड उ0प्र0, हाल पता शिव सिटी कालोनी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.01.22 को किसी काम से अपने गांव चला गया था तथा दिनांक 08.01.2022 को जब अपने कमरे में शिव सिटी कालोनी भगवानपुर में आया तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे और सारा समान बिखरा हुआ था तथा घर से सोने व चांदी के जैवरात व  एल.ई.डी. टी.बी चोरी होने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 09/2022 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया 

पूछताछ करने पर बताया कि साहब दूसरे भागे व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर बताया कि साहब वह मेरा सगा मामा शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पुत्र मजीद कुरैशी उर्फ मुस्तकीम निवासी घाघरेकी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी पटना उरनई बास थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 ने मिलकर 02 चोरी शिव सिटी कालोनी तथा 01 चोरी गद्दो वाली गली भगवानपर में की है। मेरा मामा शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पहले तौसीफ निवासी नन्हेडा थाना नांगल जिला सहारनपुर के साथ चोरी करता था तौसीफ अगस्त के महीने चोरी के माल के साथ भगवानपुर में पकडा गया था किन्तु मेरा मामा शहजाद उर्फ भूरा उर्फ हसीन मौके से फरार हो गया था उसके बाद हम दोनो मिलकर भगवानपुर में चोरियां की आज हम दोनो यह चोरी के माल को बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।नाम पता गिरफ्तार अभि0–1- लियाकत उर्फ शादाब पुत्र अनीस निवासी ग्राम मानकमऊ थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वारफरार अभि0 का नाम- 1- शहजाद कुरैशी उर्फ भूरा उर्फ हसीन पुत्र मजीद कुरैशी उर्फ मुस्तकीम निवासी घाघरेकी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी पटना उरनई बास थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0बरामदगी सामान का विवरणः-मु0अ0स0 140/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण-1- 02 अंगुठी पीली धातू 2- 01 जोडी कानो की बाली पीली धातू 3- 01 ओम पीली धातू का 4- 01 जोडी कुंडल पीली धातू5- 04 जोडी पाजेब चांदी की 6- 01 मंगल सूत्र चांदी  7- 04 जोडी चुकटी चांदी  8- 01 जोडी बच्चे की पाजेब 9- 04 जोडी बच्चो के हाथ की कडुल्ली 10- 02 घडी, 01 चांदी की चैन, मु0अ0स0 719/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण1- 01 पीली धातू का ओम 2- 02 जोडी पायल चांदी  3- 06 जोडी बिछवे 4- 01 चांदी की अहोई,मु0अ0स0 766/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण1- 01 पीली धातू की चैन 2- अंगुठी, कान के छुमकेमु0अ0स0 766/2021 अंतर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल का विवरण1- 01 जोडी झुमकी पीली धातू 2- 01 जोडी टाप्स पीली धातू 3- 01 अंगुठी पीली धातू 4- 02 जोडी पाजेब 5- 02 जोडी चुकटी 6- 01 चैन चांदी 7- 01 चांदी का सिक्का,