पौड़ी पुलिस होगी अब डिजिटली स्मार्ट 108 कैमरे से निगेहबानी होगी जिले की।

ख़बर शेयर करें

#पौड़ी_पुलिस के Digitlized Smart Command control system बनने की ओर बढ़ते कदम।

शीघ्र ही शुरुआत होगी Centralized Command Control System की, सभी थाना क्षेत्रों के #सीसीटीवी कैमरों से #कनेक्ट होगा #कण्ट्रोल रुम।

जल्द ही 108 सी.सी.टी.वी. कैमरों से Integrate होगा Smart and Intelligent Command and Control Room पौड़ी।

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस कट्रोल भवन को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के आधुनिक सी0सी0टी0वी0 कैमरों की सुविधाओं से सुसज्जित कर नये भवन का निर्माण किया गया। 

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। Smart and Intelligent Command and Control Room में पौड़ी -62. कोटद्वार- 11, श्रीनगर-14 एवं लक्ष्मणझूला में 21 (कुल-108) सी.सी.टी.वी कैमरों को इण्टीग्रेट किया जाना है। जिनको जल्द ही Smart and Intelligent Command and Control Room से कनेक्ट किया जायेगा।