त्यूणी अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच डीएम ने दिए आदेश मौके के लिए भी हुई रवाना

ख़बर शेयर करें

त्यूणी सिलेंडर फटने से एक मकान में लगी भीषण आग पर काबू पाने में जहां अभी भी मशक्कत जारी है वही ममले में कई लापरवाही भी सामने आ रही हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका मौके के लिए रवाना हो गई है जिलाधकारी ने बताया है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी अभी तक 4 बच्चे लापता हैं जिनकी तलाश कराई जा रही है जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि जिस भवन में आग लगी वह लकड़ी का बना हुआ था और ऐसी भी जानकारी आ रही है कि एक के बाद एक चार सिलेंडर जो घर में रखे गए थे उनमें आग धमाके के बाद लगी जिससे स्थिति और बिगड़ गई पूरा पुलिस प्रशासन रेस्क्यू के काम में जुटा हुआ है