गली के लुटेरों की जगह अब सिर्फ जेल

ख़बर शेयर करें

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर

कोतवाली क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

01 शातिर लुटेरे को लुटे गए मोबाइल फ़ोन के साथ धरदबोचा

स्ट्रीट क्राइम के प्रति दून पुलिस पूर्ण रूप से संवेदनशील है,आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाना दून पुलिस की प्रार्थमिकता, इससे खिलवाड करने वाले किसी भी अपराधी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा:- एसएसपी देहरादून।

कोतवाली नगर

दिनांक 28-10 -23 को वादिनी भूमि अरोड़ा पुत्री नरेश अरोड़ा निवासी 109 गांधीग्राम, कांवली रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा तिलक रोड पर उन्हें धक्का देकर उनके हाथ से मोबाइल poco C 31 लूट लिया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर तत्काल मु०अ०स० 502/23 धारा 392/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31/10/23 को बिंदाल तिराहे से घटना में शामिल अभियुक्त पारस को लूटे गये मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी मोबाईल लूट की घटना में जेल जा चुका है।

नाम पता अभियुक्त

पारस प्रजापति उर्फ़ दंतु पुत्र सोनू कुमार प्रजापति निवासी 53/3 कुम्हार चौक के पास चुक्खूवाला, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
एक मोबाइल फोन POCO, C31

आपराधिक इतिहास
1- मुoअoस o 122/22 धारा 392/411 I.P.C
2 -मoअo सo 502/23 धारा 392/411 I.P.C

पुलिस टीम
1-उ0नि0 चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी खुडबुडा
2- कांस्टेबल अनोज राणा