अफसर ने चौकी मे छात्र पीटा!

ख़बर शेयर करें

डीआईजी दून ने मामले की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी

देहरादून राजधानी दून से खबर सामने आई है कि आरोप है कि एक अफसर ने कल दोपहर कैंट थाना क्षेत्र की बिंदाल चौकी में बुलाकर 11 वीं में पढने वाले छात्र के साथ मारपीट की है। पिटाई के बाद पीडितो ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून व्यवस्था से करते हुये मामले में कार्रवाई की मांग की है।

अपनी पीठ पर चोट के गंभीर निशान दिखा रहे ये 18 वर्षीय अंगद अरोडा है। जो कि 11 वीं के छात्र है। य़े अपने परिजनों के साथ पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार से शाम छह बजे मिलने पंहुचे। अंगद ने बताया है कि कल दोपहर को उन्हे एक अफसर का फोन आया जहाँ उसे बिंदाल चौकी पंहुचकर कुछ जरूरी बात करने को कहा गया। इस पर अंगद ने कहा कि वो अपने पिता को साथ लेकर आया इस पर अफसर ने कहा कि पिता को लाने की कोई जरूरत नही है पांच मिनट बात करनी है कुछ फिर चले जाना। इसके बाद अफसर ने उसके साथ मारपीट की है। मामले में डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुये जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी।

डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी