हत्यारी माँ को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा।

ख़बर शेयर करें
फ़ाइल फ़ोटो बाए आरोपी मा मंजू,दाएं मृतका बेटी ख्याति।

देहरादून राजधानी देहरादून में 3 वर्ष पहले हुई।बेटी की मा के हाथों हुई हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी मा मीनू को अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। वर्ष 2018 के फरवरी माह।में  देहरादून में हुईइस घटना के बाद कोतवाली इलाके से लेकर पूरे राजधानी इलाके में हड़कम्प।मचा था। मां पर बेटी की निर्ममता से हत्या करने का आरोप कोर्ट में सिद्ध हो गया है।  प्राप्ति नाम की युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पटेलनगर थाने में हत्या करने के बाद मा ही रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई थी । जब पुलिस ने जांच शुरू की तो खुद भी हैरान रह गई थी। दरअसल प्राप्ति का शव उसी के घर से अलमारी में बरामद हुआ। जिसने ये मंजर देखा वो कांप उठा। जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि युवती की लाश दो टुकड़ों में बंटी थी और घर की अलमारी में ही थी।
सौतेली मां मीनू ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया था।  पुलिस का उस समय कहना था कि मीनू कौर ने पहले लड़की के सिर पर चोट मारी। जब लड़की अपने होश खो बैठी तो मीनू कौर ने धारदार हथियार से उसकी लाश को दो टुकड़ों में बांट दिया। इसके बाद लाश के टुकड़ों को घर में ही एक अलमारी में डाल दिया गया। इसके बाद महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक चालाकी चली, जिससे हर कोई हैरान है। आरोपी महिला ने पटेल नगर कोतवाली में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इलाके में बदबू फैल रही है। इसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस की टीम मीनू आहूजा के ही घर में पहुंची थी।

फ़ाइल फ़ोटो घटना के बाद कोतवाली थाना स्थित मृतका के घर जांच करती पुलिस

पुलिस ने लाश को अलमारी से बरामद किया था इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद ही वजह थाप्राप्ति देहरादून के UIT की छात्रा रह चुकी हैं। प्राप्ति के पिता की मौत दो साल पहले ही हो चुकी थी। इसके अलावा प्राप्ति के दादा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं।