बसंत बिहार पुलिस का तत्काल एक्शन,स्कूटी फरार होने से पहले दबोचा गया लुटेरा
देहरादून घर से चेन लूट के इरादे से निकले युवको ने सपने में भी नही सोचा होगा कि ये प्रयास उन्हे चंद मिनटो में हवालात पंहुचा देगा। राजधानी दून के गोरखपुर चौक के निकट स्थित आर्केडिया इलाके में सुबह सुबह चेन लूट कर फरार होने की बदमाशों की योजना फेल हो गई। स्कूटी सवार दो युवको ने पैदल जा रही युवती को रोककर बातो में उलझाकर चेन झपट ली और फरार होने लगे। मौके पर आसपास मौजूद लोगो ने युवती के चीखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पंहुची पुलिस का सहयोग कर स्कूटी सवार बदमाश को घेर घोटने में सफलता प्राप्त कर ली। ह्ललांकि स्कूटी सवार दूसरा युवक फिलहाल फरार है।थाना प्रभारी बसंत बिहार नत्थीलाल उनियाल ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा है कि मामले मे फरार चल रहे दूसरे आरोपी की फिलहाल तलाश जारी है। गिरफ्तार किये गये युवक से भी जानकारी ली जा रही है।