देहरादून सीएम त्रिवेंद्र की अध्य्क्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट में आज कई विषयों पर चिंतन करते हुए ये अहम फैसले लिए गए है
कैबिनेट ने ऋषिगंगा त्रासदी पर 2 मिनट का रखा मौन, 204 हैं मिसिंग, इनको 7-7 लाख दिए जाने हैं। रेस्क्यू तेजी से हो रहा है ।
उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी, 7th pay के अनुसार
ऊर्जा निगमों के md, director के चयन पर इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन
वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णय ये हुआ है कि यदि एक बार सेटलमेंट के बाद यदि कोई बदलाब या निर्माण में परिवर्तन हुआ तो सेटेलाइट तस्वीर के आधार पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
हरकी पैड़ी
से चंडी देवी रोप वे को मंजूरी, 149 करोड़ की मंजूरी
आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित किया गया मंजूरी
बजट सत्र के लिए राज्यपाल का अभिभाषण सीएम को अदिकृत किया गया।
अग्निशमन आपातकालीन सेवा कर्मचारी/ अधिकारी नियमावली मंजूरी
कैबिनेट ने कुल 5 नगर पंचायतें और एक नगर पालिका बनाने की मंजूरी
उत्तराखंड में विद्युत में घरेलू , वाणिज्य, एलटी निजी नलकूप के उपभोगताओं को विलंब शुल्क कैबिनेट ने माफ करने की मंजूरी।
कैबिनेट ने कुल 5 नगर पंचायतें और एक नगर पालिका बनाने की मंजूरी
उत्तराखंड में विद्युत में घरेलू , वाणिज्य, एलटी निजी नलकूप के उपभोगताओं को विलंब शुल्क कैबिनेट ने माफ करने की मंजूरी।