देहरादून कोविड संक्रमणकाल में दो अहम खबर एक सकारात्मक माहौल लेकर आई है। राजधानी दून के आज चार इलाके कंटेन्मेंट ज़ोन से जहां मुक्त हुए है।वही रेमडिसिवर को लेकर भी सरकार ने अहम आदेश जारी किया है इससे जनता को राहत मिलेगी
दून के ये इलाके हुए मुक्त
2 विजय पार्क एक्सटेंशन, देहरादून को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया जाता है। परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में ILI/SARI की निगरानी अगले 14 दिवसो तक निरन्तर जारी रखेगे ।
36 गायत्री विहार लेन न0 – 2 विजय पार्क एक्सटेंशन, देहरादून को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया जाता है। परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में ILI/SARI की निगरानी अगले 14 दिवसो तक निरन्तर जारी रखेगे
नारायण विहार देहराखास, देहरादून को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया जाता है। परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में ILI/SARI की निगरानी अगले 14 दिवसो तक निरन्तर जारी रखेंगे।
दीपनगर, अजबपुरकलां, देहरादून को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया जाता है। परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में ILI/SARI की निगरानी अगले 14 दिवसो तक निरन्तर जारी रखेगे ।
उत्तराखंड में अब नहीं होगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
मेडिकल स्टोरों व अस्पतालों से भी गायब नहीं हो पाएंगे इंजेक्शन
देर से ही सही पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का अच्छा कदम
रोजाना रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूरी डिटेल करनी होगी मेल
किसको बेचा/ किसको लगाया/ मरीज चिकित्सक का नाम / मरीज के साथ वाले ब्यक्ति का नाम की जानकारी रोज शाम को स्वास्थ्य विभाग को मेल करनी होगी
लापरवाही व कालाबाजारी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई