शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के अहम आदेश हुए जारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोविड संक्रमण काल को देखते हुए संजीदा शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने तीन अहम आदेश किये है।आदेशो में स्कूल प्रबंधन से लेकर परिजनों व शिक्षकों सभी की दिक्कतों व वयहारिक पक्षो का ख्याल रखा गया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।यदि कोई परिजन किन्ही कारणों से फीस दे पाने में अम्सर्थ हो रहा है तो उस पर कोई दबाव नही बनाया जाए समय मांगने पर समय दिया जाय। अन्यथा कारवाई की जाएगी
वही स्कूल प्रबंधनों को ये भी आदेश दिए गए है कि शिक्षकों को भी ऑन लाइन माध्यमो से शिक्षण कार्य के लिए तैयार व्यवस्था दे किसी भी तरह से स्कूल न बुलाया जाए।

वही 10 वी के बाद 12 वी की भी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।