देहरादून। विधायक महेश नेगी प्रकरण में अब एक नई कड़ी जुड़ी है। वॉयरल हो रहे एक ऑडियो से कई नई चर्चा शुरू हो गई है। आरोप है कि उन्होंने महिला के एक पारिवारिक सिपाही मित्र को मारपीट कर महिला के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। सिपाही ने महिला को यह सारी बात बताई है।
कथित ऑडियो में महिला और युवक (सिपाही हरिओम बताया जा रहा है) की आवाज है। हरिओम महिला को बता रहा है कि कुछ दो दिन पहले गैरसैण विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का गनर उसे हरिद्वार से लेकर आया था। गनर ने बताया था कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसके लिए देहरादून चलना है। देहरादून में वह विधायक हॉस्टल में उसे लेकर आया।
ऑडियो में कहा गया है कि मैने, (सिपाही) ने तुमसे (महिला) 15 लाख रुपये लिए हैं। सिपाही का कहना है कि उन्होंने महिला को कहीं ले जाने को भी कहा। आरोप है कि सिपाही ने इन बातों से जब मना किया तो उसे परिवार के प्रति भी धमकी दी गई। इसके बाद एक गाड़ी में उसे बैठाकर जांच अधिकारी सीओ के पास ले जाया गया। इसके बाद वहां पर बयान दर्ज कराए गए। नौ मिनट 26 सेकेंड की इस ऑडियो में सिपाही और महिला के बीच कई अन्य बातें भी हैं। मामले में जांच अधिकारी सीओ अनुज कुमार के मुताबिक ऐसा कोई ऑडियो संज्ञान में नही है यदि आया तो जांच में शामिल करेंगे।