किसाऊ जल विद्युत परियोजना को लेकर कल दिल्ली में उत्तराखंड हिमाचल ये रखेंगे अपना पक्ष

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड व हिमाचल में प्रस्तावित के किसाऊ जल विद्युत परियोजना को लेकर कल दिल्ली में उत्तराखंड व हिमाचल के मुख्यमंत्री की अहम बैठक होनी है सूत्रों की मानें तो हिमाचल व उत्तराखंड दोनों ही रहते हैं इस प्रोजेक्ट में आने वाला 90 फ़ीसदी पैसा तो भारत सरकार कर रही है जबकि 10 फ़ीसदी का पैसा उत्तराखंड व हिमाचल को खर्च करना है जबकि से लाभान्वित होने वाले अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली राजस्थान जैसे राज्यों को ये पैसा खर्च नही करना है जबकि इन राज्यों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।दोनो ही राज्य चाहते है की 10 फीसदी का खर्च ये राज्य भी वहन करे क्योंकि हिमाचल व उत्तराखंड दोनो ही राज्य को ये परियोजना बनाने में विस्थापन व दूसरे अहम काम भी करने है।दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी राज्य में बनकर तैयार 10 जल विद्युत परियोजना को शुरू करने की भी मांग करेंगे।आपको बताते चले की किसाऊ परियोजना करीब 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है