परेड में पहुंचे हरिद्वार कप्तान प्रमेंद्र सिंह ने दिए मातहतों को निर्देश

ख़बर शेयर करें

जनपद आगमन पर शुक्रवार की परेड़ में प्रातः पहुंचे एसएसपी हरिद्वार

जनपद पुलिस के समस्त पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक / समस्त प्रभरी निरीक्षक /थानाध्यक्ष रहे परेड़ में सम्मलित

लम्बी कतार में सुसज्जित परेड़ के साथ परेड़ ग्राउण्ड़ के लगाए03 चक्कर

जवानों को फिट रहने का दिया संदेश

प्रचलित महिला आरटीसी की महिला जवानों की परेड़ अभ्यास को किया बारिकी से चैक

परेड के पश्चात अन्य अधिकारियों के साथ किया लाईन परिसर का भौतिक निरीक्षण

मौके पर जो कमियां पायी गयी सम्बन्धित अधिकारियों को नसीहत देकर तत्काल सही करने के लिये दिये निर्देश साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को किया पुरुस्कृत

राजकार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी एसएसपी हरिद्वार-

आज दिनांक 22-09-2023 को शुक्रवार सैनिक परेड़ के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रातः 6.30 बजे परेड़ मैदान में पहुंचकर परेड़ की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड़ का निरीक्षण करते हुए लाईन में चल रही महिला आरटीसी के ट्रैनिंग का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षक स्टाफ को गहनता से ट्रेनिंग देने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात लाईन परिसर के क्वार्टर गार्द , स्टोर , परिवहन शाखा, मेस, सीपीसी केन्टीन एंव अन्य स्थान का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए जिन स्थानों पर कमियां पायी गयी सम्बन्धित प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश देकर तत्काल अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।

लाइन स्टोर कार्यालय में साफ सफाई एंव राजकीय सम्पत्ति को व्यवस्थित रुप से रखे जाने पर स्टोर प्रभारी अ0उ0नि0 ब्रिजमोहन भट्ट एंव आरक्षी राजू राणा को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने हेतु कहा गया ।

क्षेत्राधिकारी लाईन एंव प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि लाईन परिसर में अनुशासन एंव समय का विशेष ध्यान रखा जाये,लाईन पुलिस का घर होता है जहां से सभी आदेश –निर्देशों का अधिनस्तों को पालन करवाया जाता है