राज्य में बढ़ने जा रहा कर्फ़्यू, अब और भी नए आदेशो की है तैयारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में जारी कर्फ़्यू और बढ़ने जा रहा है।राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि प्रदेश में विधिवत लागू हुआ ये पहला कर्फ़्यू है। संक्रमण की चेन तोड़ने  में 15 दिन का समय लगता है। अब  शादी में शामिल होने वाले भी सभी 20 लोगों को भी कोविड टेस्ट की rt-pcr की नेगिटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि शादियों की वजह से कोरोना न फैले इसको लेकर सरकार ने तय किया है कि जो लोग अब शादी में शामिल होंगे उन सभी लोगों को rt-pcr की नेगिटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी।  सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार कोविड संक्रमण को लेकर बेहद चिंतित है इसे हर हाल में रोकना है ओवर आल जो स्थिति दिख रही है उससे कुछ राहत के संकेत जरूर है।