तेज धमाके की वजह साफ नही सोनीक बूम की चर्चा

ख़बर शेयर करें

देहरादून की तर्ज पर बीते दिनों  रात भारी विस्फोटों की आवाज से अमृतसर के लोग दहल गए थे कई घरों की तो कांच की खिड़कियां तक टूट गईं. इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंका भी बन गई हालांकि बाद में ये स्पष्ट हो गया की भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट की वजह से ऐसा हुआ है जानकार इसे सोनिक बूम मानते है

क्या होता है सोनिक बूम

जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से अधिक होती है तो उसे सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं. ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है. ऐसे में जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा तेज चलती है तो उसे सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है. क्योंकि फाइटर जेट की स्पीड अधिक होती है और ये विमान हवा में चलते समय साउंड वेव पैदा करते हैं. जब ये विमान ध्वनि की गति से अधिक तेज चलते हैं तो फिर धमाके जैसे आवाज आती है और सोनिक बूम पैदा करता है. ज्यादा उर्जा पैदा होने से हमें विस्फोट की आवाज आती है.