देहरादून राज्य के आबकारी महकमे में जितनी तबादला लिस्ट इस वर्ष जारी हो रही है शायद ही इससे पहले कभी जारी हुई होगी। तबादले के बाद तबादले की संशोधन तबादला सूची को लेकर भी खूब चर्चायें रही है। 9 अक्टूबर को हुए तबादला आदेश आज सामने आना और भी चौंकाने वाला है। आपको बताते चलें कि इससे पहले बिना दिनांक के तबादला आदेश भी आबकारी विभाग के वायरल हो चुके है जिसमें विभाग की बडी छिछालेदर हुई थी। आबकारी आयुक्त के आदेशों से जारी हुई तबादला लिस्ट इस प्रकार है। कहने को तो तबादलों पर कथित रोक शासन ने लगा रखी है। 13 सितंबर को ही इस आने वाली लिस्ट के बारे में खुलासा करते हुये खबर के जरिये हो गया था।
आबकारी आयुक्त से जारी तबादला आदेशों में 2 सब इंस्पेक्टर व 11 व कार्यालय सहायक का तबादला किया गया है।उपनिरीक्षक हीरा बल्लभ भट्ट को मण्डलीय प्रवर्तन से माँ शीतल बॉटलिंग प्लांट भेजा गया है। देवेंद्र सिंह पुंडीर का लगातार तीसरी बार तबादला करते हुये उन्हे अब नारसन चेक पोस्ट से चीनी मिल लक्सर,भेज गया। दीपचंद गुलाम सैदपुर से मसूरी भेजे गए है ज्बकि नौशाद अली मोहन अनुज्ञापन से रुद्रपुर भेजे गए है पूनम पवार को मसूरी से टिमली चेक पोस्ट भेजा गया है। सुनीता बिष्ट ऋषिकेश से डोईवाला चीनी मिल लाई गई है। पिंकी को डोईवाला चीनी मिल से मुख्यालय लाया गया है। अर्जुन सिंह को आबकारी मुख्यालय से ऋषिकेश. लव शर्मा को जनपद प्रवर्तन से हरिद्वार लाया गया है। पारुल को अनुज्ञापन देहरादून से शिवराज सिंह को जनपद में प्रवर्तन हरिद्वार से चकराता नवीन नौटियाल ऋषिकेश से क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार, हिमांशु सिंह को टिमली से देहरादून सेक्टर 1 भेजा गया है।