सिटी पुलिस का संडे,बदमाश से लेकर सटोरिये के रिश्तेदार हुए अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी पुलिस का लगातार एक्शन गुडवर्क जारी है पटेलनगर में हुई सर्राफा से गोली मारकर लूट की घटना मुख्य आरोपी साजिशकर्ता नेइम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शातिर नईम पुलिस से बचते हुये अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था।

एसपी सिटी श्वेवता चौबे ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि अभियुक्त नईम कपड़ो की फेरी लगाचा था।इसके पिता सेलाकुई में रहकर पिछले 8 सालों से कबाड़ का कार्य कर रहे थे। ये अक्सर सेलाकुई आता जाता रहता है। फैजल से इसकी मुलाकात लॉकडाउन से पूर्व दिल्ली के करोल बाग इलाके में हुई थी। जहां में अपने कारोबार के लिये कपडे लेने गया था। फैजल द्वारा हमारी बिरादरी की एक विकलांग महिला से निकाह किया गया था। जिसे उसके घर वाले अपने घर में रखने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मैने उसकी मदद करते हुए उसे थाना भवन में किराये का एक कमरा दिलाया था, फैजल की पत्नी मुझे अपने भाई की तरह मानली थी, इस कारण पोजल और मेरी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी। मैं पूर्व में लूट व चोरी के मामलों में कैराना व गंगोह से जेल जा चुका हैं। लाक काम बंद होने से मुझ पर लगभग 4 से 5 लाख रूपये का कर्ज हो गया था तथा मेरे पिता के हार्ट पेशेंट कारण उनके इलाज में भी काफी खर्चा आ रहा था, जिस कारण मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी

ऐसी बनी योजना शातिर नेईम ने फेरी लगाते हुये प्रेमनगर बसंत बिहार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया था। लुटे हुए सुनार की दुकान पर सीसीटीवी न होने से नेईम ने योजना बनाई। मुझे उक्त दुकान के मालिक के आने व जाने के रूट व तमय घर से की अच्छी तरह जानकारी हो गयी थी। उसके पश्चात मेरे द्वारा फैजल से सम्पर्क कर उसे अपनी योजना के बारे में बताया गया। चूंकि मुझे जानकारी थी कि भी पूर्व में लूट व चोरी की घटनाओं में जेल जा घटना को अंजाम देने में मेरी सहायता कर सकता है। कुछ समय पश्चात फैजल ने लूट की प्लानिंग दिल्ली में मुझसे सम्पर्क कर मुझे बुलाया । जहां फैजल ने मेरी मुलाकात राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित तथा राहुल के एक अन्य साथी नदीम से करवाई। हम चारों ने राहुल पण्डित के कमरे में बैठकर उक्त लूट की पूरी योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक लूट की घटना को करने के लिये दिल्ली आजाद नगर मण्डी के पास से दो मोटर साइकिलों को चोरी किया। दिनांक : 22-09-2020 को हमने योजना के मुताबिक देहरादून में लूट की घटना को अंजाम दिया पश्चात राहुल और मैं अपनी मोटर साइकिल को प्रेमनगर के पास विधौली के जंगलों में छोड़कर जंगल के रास्ते से उसके पैदल-पैदल सेलाकुई स्थित मेरे कमरे पर पहुंचे, जहां अगली सुबह नदीम और फैजल भी आ गये। मेरे कमरे में लूट का सारा माल आपस में बांटने के बाद राहुल और नदीम उसी दिन वहां से अपने घरों को रवाना हो गये तथा फैजल और मैं सेलाकुई में ही रुक गये। दिनांक : 24-09-2020 को फैजल और मै सेलाकुई से आटो पकडकर पहले हर्बटपुर पहुंचे तथा वहां से टैम्पो पकड़कर कुल्हाल चैक पोस्ट पहले उतर गये। हमारे द्वारा पैदल जा रहे व्यक्तियों के साथ शामिल होकर चैक पोस्ट को पार किया गया तथा उसके पश्चात बस व ट्रक के माध्यम से लोग यमुनानगर हरियाणा पहुंचे, जहां से फैजल और मैं अपने-अपने घरों को चले गये

अंतर्राज्यीय सट्टेबाज अजय जयसवाल का नेटवर्क कल पुलिस दारा अरेस्ट अजय़ जयसवाल ने पूछताछ में बताया था कि वह उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों से भी ऑनलाइन सट्टा लगवाया करता है। वह तथा उसका भाई हरिओम देहरादून से ही सट्टे के पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं। सट्टे के इस कारोबार में उसके भाई हरिओम के पुत्र अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल भी उनके साथ शामिल हैं जो अन्य राज्यों से सट्टा लगवाने व पैसा एकत्रित करने का कार्य करते हैं। उसके दोनो भतीजे इस कार्य के लिये अक्सर दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाते रहते हैं, इसलिये उनके द्वारा दिल्ली लाजपत नगर में एक कमरा किराये पर लिया गया है, जहां पर रहकर भी वह उक्त सारी गतिविधियां संचालित करते हैं। वर्तमान में भी उक्त दोनो अपने साथियों के साथ दिल्ली व अन्य स्थानों से पैसा एकत्रित करने गये हैं उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली रवाना की गयी। गठित टीम द्वारा दिल्ली लाजपतनगर क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल के पैसा कलैक्ट करने हेतु अम्बाला सिटी जाने तथा वहां पर जग्गी सिटी सैन्टर में होटल क्लार्क इन में रूके होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अम्बाला सिटी पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये होटल में दबिश दी गयी तो होटल के एक कमरे में अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल के साथ दो अन्य युवक गगन तथा हिमांशु मौजूद मिले, कमरे की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से रूपये 05 लाख से अधिक की नगदी, कई मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर तथा अन्य सट्टा सामग्री बरामद हुई। चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया,

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त अंकित जयसवाल पुत्र हरिओम निवासी, खुडबुडा मोहल्ला देहरादून अंकुश जयसवाल पुत्र हरिओम निवासी, खुडबुडा मोहल्ला देहरादूनगगन पुत्र गुरदयाल निवासी, 101 भण्डारी बाग थाना पटेलनगर , हिमाशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी : 33 चांदपुर थाना कोतवाली नगर। पूछताछ का विवरण: