शानदार साइबर सेल पीड़ित को दिलवाई पूरी रकम।

ख़बर शेयर करें

#रमन कुमार के साथ हुई_1,04,000/- की आनलाईन धोखाधड़ी पर साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ।

दिनांकः 09-12-2020 को रमन कुमार, निवासी – गुनियाल गांव देहरादून ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 1,04,000/- (एक लाख चार हजार ) रूपये निकाल लिये गये हैं । रमन कुमार द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा आनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित पेंमेंट गेटवे फोन पे से पत्राचार कर रमन कुमार की सम्पूर्ण धनराशि 1,04,000/- (एक लाख चार हजार ) रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। आज दिनांक- 05-01-2021को रमन कुमार द्वारा साइबर क्राइम सैल देहरादून में साइबर सैल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई ।

#आनलाईन धोखाधड़ी का_तरीकाः-

शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाईन शापिंग में ट्रांजेक्शन न होने पर गूगल से कस्टुमर केयर का नम्बर सर्च किया गया । जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी मो0न0 से कॉल कर शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड की डिटेल मांग कर ओटीपी प्राप्त किया गया जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के बैंक खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल रूपये (एक लाख चार हजार ) रूपये निकाल लिये गये ।

#Team Cyber crime cell Dehradun

निवेदनः- आप सभी से निवेदन है, कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। सोशियल मीडिया एकाउण्ट में प्रायवेसी लगायें । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।