दून पुलिस ने 24 घण्टे में गोलीकांड की दोनों वारदातों का किया खुलासा

ख़बर शेयर करें

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर, गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल,  01 जिंदा व 03 खोखा कारतूस बरामद      पुलिस टीम ने प्रेमनगर में हुई हत्या के मामले में मांडूवाला तिराहा के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर UK16A/5035 पर सवार दो अभियुक्त 01-मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 02- हिमांशु कुमार पुत्र श्री हरिओम निवासी ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक .32 बोर कारतूस बरामद करते हुए एवं घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद होने पर अंतर्गत धारा : 302/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा, इससे पूर्व अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट थाना प्रेमनगर से लूट की वारदात के जुर्म में जेल जा चुका है तथा हरियाणा राज्य में भी कई अभियोग दर्ज है।

गोली मारने वाला सिपाही पुलिस गिरफ्त में

मालसी) डक स्टोर के एक अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया व सामान अपनी गाड़ी में रखकर वही स्टोर के पास हमारे ही कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा । जिस पर मेरे पुत्र द्वारा उसे वहां पर टॉयलेट करने रोकने पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करते हुये बहस करने लगा तथा दौराने बहस उस व्यक्ति द्वारा अपनी बन्दूक से मेरे पुत्र के पेट में गोली मार दी । उसके बाद वह अपनी सफेद रंग की आई-20 कार जिसका नं0 UK07BM5335 से मौके से फरार हो गया । तत्पश्चात डक स्टोर के कर्मचारियों द्वारा मेरे पुत्र को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया । आरोपी सिपाही जिसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था 
सिपाही नितिन कुमार लोहान पुत्र स्व0 पवन कुमार नि0 लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को दिया है, जिसने अभी तक वाहन वापस नही किया है और न ही मेरा फोन उठा रहा है । कुलदीप नेगी द्वारा बताया गया कि नितिन लोहान IRB-II हरिद्वार में है एवं वर्तमान में उसकी ड्यूटी अभियोजन निदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून सुरक्षा गार्द में है । को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है