दून में शराब की बडी खेप का खुलासा।

ख़बर शेयर करें
आबकारी आयुक्त संज्ञान लेकर जिम्मेदारी करे तय।

देहरादून राज्य के आबकारी महकमे के पास पाई पाई का संकट है ।कोविड सेस के बाद अब शराब तस्करी ने भी पैर जमा लिए। बन्द ठेके खुलवाने के लिए दिन रात एक पसीना बहाया जा रहा है ।आबकारी महकमे के एम्फोर्समेंट दस्ते को दून में इतने बड़े पैमाने पर आ रही शराब की कोई जानकारी क्या नही है। या फिर मनमाफिक तैनाती न मिलने के ये साइड इफ़ेक्ट है। प्रवर्तन में सिपाही हेडकांस्टेबल ही अपने सीमित संसाधनो में काम कर रहे है जिनके अधिकार भी कम है। ज्बकि विभाग के जिम्मेदार अफसरो ने इस ओर ध्यान शायद अभी तक जरूरी नही समझा है। ठेकों पर कम होती बिक्री का एक अहम कारण तस्करी भी है । हालात ये है कि अब देशी शराब की भी हरियाणा से तस्करी हो रही है 40 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का कालसी पुलिस ने पकड़ी है कोटी रोड स्थित APS स्कूल तिराहा* के पास से एक लगजरी कार SX4 मारुती में भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देशी शराब बरामद कर एक अभि0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई अभियुक्त द्वारा पुछताछ पर उक्त शराब को हरियाणा से सस्ते दामें में खरीदकर चिनियालीसौड उत्तरकाशी में ऊचें दामें पर बेचने हेतु ले जाने की बात स्वीकार की गई अभियुक्त द्वारा लगजरी कार में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकडे जाने पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर अभियुक्त के विरुध धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभि0 को आज समय से मा0न्याय0 पेश किया जा रहा है ।आरोपी पुलम सिह पुत्र कर्ण सिह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी पो0-नागराजाधार तह0 कण्डी सौड जनपद टिहरी गढवाल का रहने वाला है।।

(