भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा,नकली नोट छापने का खुलासा,3 अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें
नकली नोटो के साथ अरेस्ट आरोपी।

देहरादून हरिद्वार के थाना भगवानपुर पुलिस ने बडी कारवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट छापने के खेल का खुलासा करते हुए उपकरणों के साथ तीन शतिरो को अरेस्ट किया है।
27900 कूट रचित मुद्रा (नकली नोट) व एक स्केनर/प्रिंटर कलर मशीन मय उपकरण के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
सोनाली पुल माहाकाल मन्दिर के पास चकरोड पर 03 व्यक्ति 1- संजय कुमार पुत्र राजाराम नि0 ग्राम टकाभरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- सुरेश पुत्र रणजीत नि0 ग्राम मिर्जापुर ग्रन्ट थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0, 3- अमरीश पुत्र त्रिपाल नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 को एक प्रिंटर स्केनर कलर मशीन, पेपर कटर, स्केल, पेपर शीट व कुल 27900/- रूपये नकली नोट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। फर्द बरामदगी के आधार पर हाजा पर मु0अ0सं0- 141/2021 धारा 489(A),489(C),489(D) पंजीकृत किया गया। अभि0गणो से विस्तृत पूछताछ की गयी जिसका विवरण निम्नवत हैः-

नकली नोट

अभि0 संजय जो कि पूर्व से ही नकली नोट बनाने के सम्बन्ध में आदतन अपराधी है। अभि0 संजय द्वारा बताया गया कि वह नकली नोट बनाने का काम पहले भी कर चुका है मेरे द्वारा पुनः एक बार जैल से छूटने के बाद YOU TUBE में नकली नोट बनाने की विधि सीखकर बाजार से एक स्केनर/प्रिन्टर कलर मशीन HP 319 क्रय किया तथा A4 साइज का 75 GSM का पेपर क्रय किया जिसका रोमैटेरियल असली नोट के जैसा होता है जिस पर स्कैन कर प्रिंट निकालने से बिलकुल असली नोट जैसा नोट निकलता है जो मार्केट में आसानी से चल जाता है। प्रिंटर में एक बार इंक डालने से लगभग 8000 कलर तथा 6000 ब्लेक प्रिंट निकलता है जिसमें आप 2000 से 10 रूपये तक कोई भी नोट निकाल सकते है। इसके बाद प्रिंटर में पुनः इंक डालनी पड़ती है। मेरे द्वारा कई बार नोट निकालने के बाद प्रिन्टर को सुरेश को बेच दिया था तथा सुरेश को मेरे द्वारा नोट छापने की पूरी ट्रैनिंग दी गई बजाय में सुरेश ने मुझे प्रिन्टर खरीदने के 17,000 रुपये एवं सिखलाई के 20,000 रुपये दिये थे। यह नकली नोट छपाई हम सुरेश के फूलो के फार्म में एकान्त में जाकर करते है। इस काम को हम तीनो मिलकर लगभग 02 माह से कर रहे है तथा छापे गये नोटो को जिला हरिद्वार व सहारनपुर में चोरी छिपे चला रहे थे। बाद में हमने नोट छापने के बाद प्रिन्टर अमरिश पुत्र त्रिपाल सिंह को बेच दिया था। आज हम यह नकली नोट किसी को यहां पर देने के लिए आये है। हम उसका नाम पता नही जानते है केवल शक्ल से पहचानते है और हमारे पास जो प्रिंटर मशीन है ये खराब हो गयी है जिसको हम ठीक कराने के लिए जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।
नाम पता अभि0गणः-1- संजय कुमार पुत्र राजाराम नि0 ग्राम टकाभरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार2- सुरेश पुत्र रणजीत नि0 ग्राम मिर्जापुर ग्रन्ट थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर उ0प्र03- अमरीश पुत्र त्रिपाल नि0 ग्राम गोकलपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी का विवरणः-1- एक कलर स्केनर2-प्रिंटर मशीन3-पेपर कटर4- स्केल, पेपर शीट A4 साइज का 75 GSM5- 100 रूपये के 150 नकली नोट कुल 15000/- रूपये6- 50 रुपये के 258 नकली नोट कुल 12900/- रूपयेअभियुक्त संजय का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-1- मु0अ0सं0- 55/14 धारा 380/411 भादवि थाना भगवानपुर2- मु0अ0सं0- 89/19 धारा 489(A)(C)(D) भादवि थाना भगवानपुर
पुलिस टीम का विवरणः-1- श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर2- उ0नि0 बृजपाल सिंह3- उ0नि0 सन्त सिंह जियाल4- का0 730 करन कुमार5- का0 487 सचिन कुमार