पौड़ी कप्तान श्वेता चौबे के निर्देशो का असर पहाड़ में एटीएम ठगी के शातिर आरोपी भेजे जेल

ख़बर शेयर करें

पौड़ी 

10 हजार के ईनामी बदमाश को पौड़ी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

A.T.M बदलकर अन्य राज्यों एवं जनपदों में आमजन के साथ की थी ठगी की घटनायें।

SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही|

वादिनी बबीता देवराड़ी पुत्री बंसीधर देवराड़ी* निवासी न्यू कमलेश्वर मार्ग श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 17.10.2022 को *अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी का एटीएम कार्ड बदल कर वादनी के खाते से ₹ 37,000/- रुपये निकाल कर धोखाधड़ी* की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में *मु0अ0सं0-78/2022, धारा 420 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत* कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला के सुपुर्द की गयी।

      *आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी* करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु  पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल  श्वेता गम्भीर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹ 10,000/- का ईनाम घोषित* कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये एक टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

     प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कालोनी हांशी हरियाणा, सेंट्रल जेल हिसार हरियाणा मे निरुद्ध* है।

     *अभियुक्त प्रवीण पुत्र बलवान* निवासी जगदीश नगर कालोनी हांसी हरियाणा अभियोग उपरोक्त में लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा *सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें* देते हुए अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये आरोपी को गिरफ्तार* किया

*अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहासः-*

• मु0अ0सं0-78/2022, धारा-420 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर

• मु0अ0स0 40/2022 धारा 420 भा.द.वि. थाना रुद्रप्रयाग

• मु0अ0सं0 20/2023 धारा 147/149/186/224/225/332/341/353 भा.द.वि. थाना हांसी हिसार हरियाणा

• मु0अ0सं0 82/2014 धारा 148/149/323/325/452/34 भा.द.वि. थाना हांसी हरियाणा 

*अभियुक्त का नाम पताः-*

• प्रवीण पुत्र बलवान निवासी जगदीशनगर कालोनी थाना हांसी हरियाणा