गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू बोली जनता से अच्छा व्यवहार करें पुलिस कर्मी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून गढ़वाल रेंज की नई डीआईजी ने साफ कर दिया है कि रेंज के तहत आने वाले जिलो के कप्तानों के साथ बेहतर समन्वय व हर सम्भव मदद कराना उनका लक्ष्य होगा। पुलिस जनता के साथ मित्रवत व अपराधियो के साथ सख्त रुख से पेश आएगी।अभद्रता की शिकायत जनता के साथ मिलने पर सख्त एक्शन सम्बंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध लिया जाएगा।डीआईजी नीरू गर्ग ने पत्रकार से विस्तृत बातचीत में अपनी कार्य योजना बताई।

डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग

ये भी एक संयोग है।

गढ़वाल रेंज की पहली महिला आईपीएस 2005 बैच नीरू गर्ग की तैनाती के साथ दो इत्तेफाक भी बेहद अहम है ।पहला तो ये बतौर राजधानी की पहली महिला एसएसपी रह चुकी नीरू गर्ग डीआईजी गढ़वाल के पद पर आने वाली पहली महिला आईपीएस अफसर है। जब नीरू एसएसपी दून थी तब आईएएस रविनाथ रमन जिलाधिकारी दून थे।आज नीरू गढ़वाल रेंज की बॉस है तो वही रविनाथ रमन गढ़वाल कमिश्नर है।आईजी नीरू इस स्थिति को लेकर कहती है कि प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए जनता को अधिक से अधिक राहत पहुंचानी है व विक्टिम ओरियंटेड पुलिसिंग पर फोकस होगा।