रेंज मीटिंग में डीआईजी ने कप्तानो को दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, ने ढालवाला ऋषिकेश देहरादून स्थित रेलवे सभागार में गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ परिक्षेत्रीय गोष्ठी आयोजित कर निम्न बिन्दुओं पर दिशा- निर्देश दिये गये।
 ▪️आगामी *चारधाम यात्रा को सुगम व सुचारु रुप से सम्पन्न कराने* हेतु समस्त जनपदों को नये सिरे से *डेंजर जोन, बोटल नेक प्वांइट को समय से चिन्हित* कर सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया । चारधाम यात्रा  में *यात्रियों/श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु* रेंज स्तर से *अध्यावधिक बुकलेट* जिसमें सम्पूर्ण यात्रा रुट की जानकारी के साथ ही जनपदों के *पर्यटक स्थल(फोटो ग्राफ्स सहित), होटल/गेस्ट हॉउस, बस/टैक्सी संचालकों, समस्त थाने-चौकियों, समस्त थाना/चौकी इंचार्ज, प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नम्बर* का भी समावेश होगा, प्रत्येक पर्यटक सुविधा केन्द्र पर उपलब्ध करायी जायेगी । साथ ही इच्छुक कर्मियों को पर्यटन सम्बन्धी कैप्सूल कोर्स कराने हेतु भी निर्देशित किया गया । 
▪️परिक्षेत्र के सभी जनपदों में *अपराध स्थिति की समीक्षा* कर, 01 वर्ष से अधिक लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पेण्डिग अभियोगों जिनका अनावरण शेष है, *जनपद स्तर पर अभियान चलाकर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए निस्तारण करने* तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में *शत प्रतिशत बरामदगी* सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही *लूट/डकैती/हत्या जैसे गम्भीर अपराधों के अनावरण* करने के साथ *अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही* तथा लम्बित अपराधों के *शीघ्र अनावरण* करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
▪️परिक्षेत्रीय जनपदों में *सूचना का अधिकार* से सम्बन्धित आवेदनों व *सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों* की समीक्षा कर स्थिति *सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया* कि सूचना के अधिकार से सम्बन्धित प्रकरणों में वांछित देय सूचना समयबद्ध रूप से आवेदक को उपलब्ध करायी जाय। इसी प्रकार सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज *शिकायतों को भी गम्भीरता पूर्वक थाना/जनपद स्तर (L1,L2) से ही निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय* ।
▪️परिक्षेत्रीय स्तर पर प्रारम्भिक जांचों में गहनता से रुचि लेकर उचित कार्यवाही करते हुए समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । ▪️परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में *लम्बित मालमुकदमाती* व मुख्यालय स्तर पर प्रचलित वाहनों से सम्बन्धित अभियान में समीक्षा कर *लावारिस, मुकदमाती वाहन व एम0वी0एक्ट में सीजशुदा वाहनों के निस्तारण* की कार्यवाही हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त सम्बन्ध में अपने-अपने जनपदों में उक्त वाहनों का विधिक निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
▪️ *मृतक आश्रित सेवानियमावली के अन्तर्गत सेवायोजन हेतु* लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में मृतक के आश्रितों के प्रत्यावेदनों पर जनपद स्तर से *अविलम्ब कार्यवाही* कर समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही *सेवानिवृत्त /मृत पुलिस कर्मियों जिनकी पेन्शन, पीपीएफ/जीआईएस*  लम्बित हैं का *यथाशीघ्र समाधान कर निस्तारण करने* हेतु निर्देशित किया गया ।
▪️समस्त जनपद प्रभारियों को *जनपदों में तैनात कर्मियों के सेवा विवरण/चरित्र पंजिका में नॉमिनी, शिक्षा व ट्रेनिंग आदि के विवरण को आवश्यक रूप से एक सप्ताह के अन्तर्गत अध्यावधिक* करने के निर्देश दिये गये । 
उक्त गोष्ठी में उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री जन्मेजय खण्डूरी, उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री यशवन्त सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे उपस्थित रहे ।