https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3474092282676963&id=732711210148431
उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक वॉल से
देहरादून वास्तव में राज्य पुलिस मुखिया का जनता के प्रति ये लगाव की ही असर ही है कि जनता सीधे देर रात भी डीजीपी को अपनी समस्या बताने में नही हिचक रही है। सरल स्वभाव के धनी डीजीपी अशोक कुमार को हुए एक फोन कॉल ने ही राजधानी के राजपुर में परिवार को बड़ी राहत दिलाई है।
एक बार फिर श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ एक परिवार के गुमशुदा बुजुर्ग को उनसे मिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। कल देर रात मैक्स हाॅस्पीटल में तैनात डाॅ0 पुनीत त्यागी ने श्री DGP Sir को फोन कर बताया कि उनके परिचित एक बुजुर्ग 82 वर्षीय श्री जी0एन0 सिंह, जो अल्जाइमर रोग से ग्रसित हैं आज दोपहर लगभग 2.30 बजे, मैक्स अस्पताल से अचानक गुम हो गए। उनकी बेटी वहां स्थित फार्मेसी से दवा खरीद रही थी, जब वह फार्मेसी से बाहर आई तो वे वहां पर नहीं थे।
DGP Sir द्वारा घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए देहरादून को पुलिस को उपरोक्त बुजुर्ग व्यक्ति को तलाश करने के निर्देश दिए। आखिरकार मेहनत रंग लाई और कुछ ही देर में देहरादून की थाना राजपुर पुलिस ने श्री जी0एन0 सिंह को सकुशल ढ़ूंढ लिया और सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन जब उन्हें लेने के लिए थाना राजपुर पहुंचे तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और उन्होंने श्री DGP Sir की संवदेनशीलता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि हम पिछले घंटों से काफी परेशान थे आपके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते हमें राहत की सांस मिली है।