डीजीपी ने एसएसपी दून को दिये कारवाई के निर्देश,लेकिन पटेलनगर पुलिस की समीक्षा अब हुई जरूरी।

ख़बर शेयर करें
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

देहरादून राजधानी के पटेलनगर कोतवाली इलाके में स्थिति नियंत्रण में नही दिख रही है।सीधा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को दूसरी बार कारवाई के निर्देश एसएसपी देहरादून को देने पड़े है।बार बार ऐसी कारवाई कही न कही नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करती है। वही दून पुलिस की मेहनत व जनता में बनी छवि को भी प्रभावित करती है।

राजधानी का सबसे अहम व सवेदनशील पटेलनगर कोतवाली इलाका है।हालांकि बीते कुछ माह से पुलिस मुख्यालय से लेकर स्वय एसएसपी को एक्शन लेना पड़ रहा है। सबसे पहले डीजीपी ने आईएसबीटी इंचार्ज के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिये।इसके बाद पटेलनगर थाना इलाके में हुई हत्या की घटना पर जनता के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी को चौकी इंचार्ज लाल पुल को लाइन हाजिर करना पड़ा।अब सोशल मीडिया का संज्ञान लेकर डीजीपी ने समय से कारवाई न करने पर सिपाही के खिलाफ कारवाई के निर्देश एसएसपी दूंन को दिये है।बरहाल आये दिन रडार पर आ रही पटेलनगर पुलिस की अब समीक्षा व सुधार की कही न कही जरूरत दिखती है।क्योंकि दून पुलिस राजधानी पुलिस है यहां जिम्मेदारियों के साथ ही जनता के बीच एक सन्देश ततपरता का भी देना है।