हिस्ट्रीशीटर अपराधी जित्ती साथियों समेत गया जेल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून जमानत पर रिहा हुए शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती  को रायपुर पुलिस ने उसके पांच साथियों सहित जबरन जमीन कबजाने एवं एक्सटॉर्शन करने  तोड़ फोड़ जान से मारने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 15 दिन पहले ही जेल से छूटे शातिर अपराधी की रायपुर पुलिस ने सारी हव निकालते हुए दबंगई पर हासिल की गई लग्जरी कारे भी सीज कर दी है।

जमानत पर छूट कर आया हिस्ट्री शीटर रावत

दरअसल रायपुर पुलिस को  8 अप्रैल  को  आरती कुमारी निवासी बल्लुपुर ने एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि शिकायतकर्ता की एक भूमि लाडपुर रिंग रोड पर है जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा वर्ष 2017 में बाउंड्री वाल कर दी गई थी एवं दिनांक 3 अप्रैल 2020 को शिकायतकर्ता जब भूमि पर देखरेख कर रही थी उसी समय क्षेत्र का एक बदमाश जिसका नाम जितेंद्र रावत और जित्ती  अपने कुछ साथियों के साथ आया एवं वादिनी को धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं एक बदमाश हूं और यह जमीन खाली कर दो अन्यथा अंजाम बुरा होगा  तत्पश्चात वादिनी उस दिन अपने घर चली गई दिनांक 07 अप्रैल 2021 को उक्त जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती  अपने कुछ साथियों के साथ वादिनी की भूमि पर गया एवं वादिनी के तार बार को क्षतिग्रस्त कर दिया जब वादिनी  ने यह सब देखा तो उसके द्वारा वादिनी को भयभीत किया गया एवं अपने बदमाश होने का खौफ दिखाकर जबरन वादिनी की भूमि में से 1 बीघा भूमि अपने नाम करने की धमकी दी गई अथवा हत्या करने की धमकी दी थी।

वादिनी की शिकायत पर थाना रायपुर पर तुरंत अभियोग पंजीकृत किया गया मुकदमे की विवेचना प्रारंभ की गई
जानकारी जुटाई गई एवं अन्य कई लोगों के बयान संकलित किए गए जिनमें यह पाया गया कि जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती  पुत्र लखपत सिंह रावत निवासी रिंग रोड एक शातिर अपराधी है एवं जिस पर हत्या लूट फिरौती के कई मुकदमे दर्ज हैं एवं वर्तमान में नेहरू कॉलोनी थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर है जो कुछ दिनों पूर्व भी हत्या के इस मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ है एवं जमानत पर बाहर आते ही उक्त अपराधी द्वारा अपना एक गिरोह तैयार कर लिया गया है जिसमें कुछ हरियाणा के शातिर अपराधियों को सम्मिलित किया गया है एवं
अपराधियों द्वारा मिलकर देहरादून में विवादित जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है एवं विवादित जमीन में भू स्वामियों को धमका कर अपना भय दिखा कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है एवं हत्या की धमकी दी जा रही है।

उक्त प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशानुसार एसओजी टीम एवं थाना रायपुर की टीम द्वारा शातिर अपराधी जितेंद्र रावत को पूछताछ हेतु रेसकोर्स क्षेत्र से नेहरू कॉलोनी एसओजी कार्यालय पर पूछताछ की गई
 एवं विवेचना के दौरान ही पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर जितेंद्र रावत के 5 अन्य साथियों को भी पूछताछ हेतु एसओजी कार्यालय पर लाया गया सभी से गहनता से पूछताछ की गई साक्ष्य संकलन किए गए

साक्ष्य संकलन गवाहों के बयान पूछताछ के आधार पर यह पाया गया कि और जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह तैयार कर भूमाफिया बनकर  विवादित जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है एवं भू स्वामियों को डरा धमकाकर उगाही कर रहा है

 थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी जितेंद्र रावत जित्ती  एवं उसके पांच साथियों को धारा 386/147 /148/ 504 / 506/323/427 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया एवं सभी को कल समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा

जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती का एक साथी पंचकूला से हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध हत्या लूट फिरौती के पंचकूला में कई मामले दर्ज हैं जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

अभियुक्त गणों से एक इंडीवर कार एवं एक सफारी कार भी बरामद हुई है जिनके अभियुक्त गणों के पास कोई वैध कागजात नहीं है उक्त दोनों लग्जरी गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है

बरामद कार सफारी के संबंध में जानकारी करने पर प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त कार कुछ दिनों पूर्व नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुए हत्याकांड में मृतक राजू बॉक्सर की है जिसकी हत्या के बाद जमानत और छूटने पर जित्ती  ने यह कार अपने भय के दम पर अपने पास रख ली है

 *नाम पता अभियुक्त गण* 
01- जितेंद्र रावत उर्फ जीती लखपत सिंह रावत निवासी नेहरू ग्राम नत्थनपुर जनपद देहरादून 48 वर्ष
02- नवीन कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी किवाना थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष
03- शीशपाल सैनी पुत्र अरविंद कुमार सैनी निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 16 हाउस नंबर 55 पंचकूला हरियाणा
04- प्रशांत पुत्र मोहनलाल निवासी गोविंदपुरी वाल्मीकि बस्ती यमुनानगर हरियाणा उम्र 26 वर्ष
05- हनी वर्मा पुत्र तेजपाल वर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी हाउस नंबर 207 जंदली अंबाला सिटी हरियाणा उम्र 28 वर्ष
06- गुरु लाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी कामी खुर्द थाना कन्नौर जिला पटियाला पंजाब  *पुलिस टीम* 
दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रायपुरवरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत उप निरीक्षक जगमोहन सिंह उप निरीक्षक दीपक पंवार आरक्षी महेश उनियालआरक्षी अरविंद भट्ट चालक रमेश

 *एसओजी टीम* 
प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पालकॉन्स्टेबल ललित कॉन्स्टेबलदेवेंद्रकांस्टेबल आशीष शर्माकॉन्स्टेबल किरणकांस्टेबल अरसद