रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप,काम मे आएगी तेज़ी।

ख़बर शेयर करें

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की संयुक्त प्रस्तावित देहरादून रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट परियोजना का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने के संबंध में आज आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग अनुभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मित्तल एवं उनकी टीम द्वारा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में परियोजना में प्रस्तावित निर्माण हेतु निरीक्षण किया गया तथा सॉइल टेस्टिंग हेतु स्थान चिन्हित किए गए।

आईआईटी रुड़की से प्राप्त soil टेस्टिंग की रिपोर्ट के आधार पर योजना क्षेत्र को मास्टर प्लान में हाई राइज बिल्डिंग जॉन घोषित किया जा सकेगा।

आईआईटी टीम द्वारा चिन्हित स्थानों पर फील्ड टेस्टिंग एवं shear velocity आदि का कार्य शीघ्र प्रारंभ करते हुए अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाएगी।

योजना से रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र को ना केवल जाम से निजात मिलेगी बल्कि देहरादून रेलवे स्टेशन की फेस लिफ्टिंग एवं क्षेत्र का सौंदर्यकरण भी होगा तथा जनता को अच्छा वातावरण भी प्राप्त हो सकेगा।