चमोली त्रासदी-7 शवों, मानव अंगों का रीति अनुसार कराया गया अंतिम संस्कार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून  रैणी/तपोवन क्षेत्र में आयी आपदा में लापता व्यक्तियों में से अलग-अलग स्थानों से 36 शव एवं 16 मानव अंग बरामद किये जा चुके हैं जिसमें से 10 शवों की शिनाख्त हो गयी है, जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।


 शवों के नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा 07 शवों एवं 07 मानव अंगों का धार्मिक रीति रिवाजों एवं सम्मान के साथ दाह संस्कार किया। जिसमें 03 शवों का दाह संस्कार चमोली घाट पर एवं 04 शवों व 07 मानव अंगों का दाह संस्कार कर्णप्रयाग घाट पर किया गया, सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी।*