चमोली आपदा-हेल्पलाइन नंबर जारी,सीएम,डीआईजी गढ़वाल व आयुक्त जोशीमठ रवाना।

ख़बर शेयर करें
घटना के बाद आपदा कण्ट्रोल रूम में मुख्य सचिव,डीआईजी रिदिम अग्रवाल

उत्तराखंड: ग्लेशियर फटने से आई बाढ़, सीएम रावत की अपील- पुराने वीडियो न करें शेयर

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की अपील

उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे। वहीं हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से पुराने वीडियो शेयर न करके और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने मदद के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा- एनडीआरएफ की तीन टीमों को देहरादून से किया गया रवाना
धौलीगंगा में बड़े पैमाने पर आई बाढ़ कोलेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘आईटीबीपी की दो टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। एनडीआरएफ की तीन टीमों को देहरादून से रवाना किया गया है और 3 अतिरिक्त टीमें शाम तक वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से वहां पहुंचेंगी। एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन पहले से ही मौके पर मौजूद है।’

मुख्यमंत्री बोले- सभी धैर्य बनाए रखें
मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर करके पैनिक ना फैलाएं। स्थिति से निपटने के सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।

देहरादून उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के करीब  ग्लेशियर  टूटने के साथ ही बांध के क्षतिग्रस्त होने  के कारण  अलकनन्दा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव है।
●जिस  कारण SDRF की 05 टीमो को घटनास्थल को रवाना किया गया।
●शेष सभी टीमें   को अलर्ट किया गया है 
 ●सोशल मीडिया और अन्य  प्लेटफार्म से  लीगों से  नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है
 ●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर  की सहायता भी ली जा रही है
●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—
+911352410197 911352410197+919456596190

मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जोशीमठ के लिए रवाना हुए बे। साथ में आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन और डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग भी है।आपको बताते चले कि पानी चमोली जिले से पार कर खेत्रपाल इलाके की ओर बढ़ने की सूचना है।