होटल कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,झूठा दावा कर बेची थी कार

ख़बर शेयर करें

कारोबारी से दून के होटल संचालक ने कार बेचने के नाम पर ठगे 35 लाख देहरादून के होटल संचालक ने मुरादाबाद के कारोबारी से लग्जरी कार बेचने के नाम पर साढ़े 35 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो होटल संचालक ने जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस के रामगंगा विहार शुभम ग्रीन विला निवासी कारोबारी रोहित सूरी ने देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित शिमाया होटल के मालिक शशांक मलिक से 2011 मॉडल की वेंटले फ्लाइंग स्पर कार का सौदा साढ़े 41 लाख रुपये में तय किया था। रोहित का कहना है कि उन्होंने चार अगस्त 2020 को 27 लाख रुपये होटल के खाते

में ट्रांसफर किए थे जबकि बाकी रकम शशांक मलिक के खाते में ट्रांसफर की थी। देहरादून से करीब 15 किलोमीटर चलने के बाद ही गाड़ी खराब हो गई थी। जिसे उठवाकर दिल्ली भिजवा दिया गया था। दिल्ली में जांच कराई तो पता चला कि कार 2006 मॉडल की है।

शिकायत करने पर शशांक मलिक ने गाड़ी लेकर रकम वापस करने वादा किया था। इसके बाद पांच लाख रुपये रोहित के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए थे। इसके बाद मेल के जरिए शशांक मलिक ने रोहित को बताया कि गाड़ी की कीमत 23 लाख रुपए फिक्स की है। पांच लाख रुपये दे दिए गए हैं। शेष 18 लाख रुपये के चेक दे दूंगा।