राजधानी पुलिस ने दबोचा बाइक चोर गिरोह।

ख़बर शेयर करें
प्रेस कांफ्रेंस करते एसएसपी योगेंद्र रावत,एसपी सिटी श्ववेता चौबे

देहरादून राजधानी की पटेलनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करते हुये 12 बाइक बरामद की है। सूत्रों की मानें तो बाइक चुराकर एक ही दुकान से हैल्मेट खरीदने व सीसीटीवी में कैद हुई चोरो की तश्वीरो ने पुलिस का काम आसान कर दिया । पटेलनगर चौकी पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद बिना देर किये शातिर बदमाशों को चोरी की 12 बाइक समेत अरेस्ट कर लिया है। लीड कोतवाली पुलिस को थी लेकिन बाजी पटेलनगर पुलिस के हाथ लग गई।

एसएसपी योगेंद्र रावत ने आयोजित प्रेस कांफ्रेेस में बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक नवीन जोशी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के बाम्बे बाग तिराहा भण्डारी बाग पर दिनांक 12/01/2021 को रात्रि वाहन चैकिंग कर रहे थे। मोटर साईकिल के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो चालक मोटर साईकिल के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि, यह मोटर साईकिल चोरी की है,  जिसे मैंने पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज इसको लेकर मैं अपने घर नागला इमरती जा रहा था, जहाँ पर मैंने चोरी की और भी मोटर साईकिलों को चुराकर खडा किया है। उक्त युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नगला इमरती थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार बताया गया।    उक्त अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, काफी समय से मैं मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँ तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। उक्त मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ मोटर साईकिलो को मैने अपने घर पर तथा कुछ मोटर साईकिलो को अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है। मैं सिर्फ स्प्लेन्डर बाईक ही चोरी करता हूँ ,क्योकि स्पलेन्डर मोटर साईकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है, इसके लिये  मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी हेतु टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी  से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके  घर लण्ढौरा कस्बा से 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त अमजद द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी,  जिस कारण हमारे द्वारा चुरायी गयी उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी।  मै मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था,  पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी।  दोनो अभियुक्तों से  बरामद  मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है।