भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष को पुलिस सलामी सुर्खियों में जांच के आदेश दिये गए।

ख़बर शेयर करें
बागेश्वर में गारद से सलामी लेते हुए भाजपा

देहरादून उत्तराखंड राज्य सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है।मुख्यमंत्री के बयानों के अलावा । दरोगा हेमन्त खंडूरी के एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सीबीआई द्वारा अरेस्टिंग का मामला सुर्खियों में था ही कि अब  बागेश्वर जिले में भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक को गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर मित्र पुलिस सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चाओ में आ घिरी है। खास बात ये भी है कि प्रदेश अध्य्क्ष सरकारी उड़न खटोले से बागेश्वर पहुंचे थे।अध्य्क्ष के तौर पर उन्हें हेलीकॉटर कैसे मिला ये भी चौकाने वाला है यदि पूर्व मंत्री की हैसियत से मिला तो ऐसा कोई प्रोटोकाल नही है

हेलीकप्टर से उतरते हुए भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक

मामला सोशल मीडिया में खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए है।डीआईजी व प्रवक्ता नीलेश आनंद के मुताबिक मामले की जांच के आदेशश दिये गए है।आर आई के स्तर से ही गारद सलामी के लिए भेजी गई होगी।लेकिन ये भी चौकाने वाली बात है कि क्या आरआई बिना किसी वरिष्ठ अफसर से वार्ता किए हुए अपने स्तर से इतना बड़ा फैसला ले सकते है।